scriptबिहार में मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनाव आयोग ने उतारे खूबसूरत चेहरे, जानें कौन है नीतू चंद्रा और क्रांति प्रकाश | Election Commission has brought in beautiful faces to woo voters in Bihar, know who are Neetu Chandra and Kranti Prakash | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार में मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनाव आयोग ने उतारे खूबसूरत चेहरे, जानें कौन है नीतू चंद्रा और क्रांति प्रकाश

Bihar Election 2025: बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने दोनों हस्तियों को स्वीप आइकन के रूप में नामित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

पटनाJul 16, 2025 / 09:29 pm

Ashib Khan

एक्टर क्रांति प्रकाश और नीतू चंद्रा EC के बने आईकॉन (Photo-IANS)

Bihar Election 2025:  बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। इस पहल के तहत बॉलीवुड के दो चर्चित चेहरों अभिनेत्री नीतू चंद्रा और अभिनेता क्रांति प्रकाश झा को बिहार का स्टेट स्वीप आइकॉन नियुक्त किया गया है। चुनाव आयोग का यह कदम न केवल मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए है, बल्कि युवाओं और आम जनता को वोटिंग के महत्व को समझाने के लिए भी है। 

विभिन्न गतिविधियों में निभाएंगे सक्रिय भागीदारी

अभिनेता क्रांति प्रकाश झा और अभिनेत्री नीतू चंद्रा प्रदेश में मतदाता शिक्षा और जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। बता दें कि दोनों की स्वीप कार्यक्रम के तहत मतादाताओं को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने में अहम भूमिका होगी। 

CEO कार्यालय ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने दोनों हस्तियों को स्वीप आइकन के रूप में नामित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

क्या है चुनाव आयोग की रणनीति

बता दें कि विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग का लक्ष्य शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। इसके लिए आयोग ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का भी फैसला किया है। इस प्रक्रिया में नीतू और क्रांति जैसे लोकप्रिय चेहरों का सहारा लेकर चनाव आयोग लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रहा है। इन सितारों की अपील और प्रभाव से न केवल मतदाता जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि यह भी सुनिश्चित होगा कि लोग बिना किसी भय या भ्रम के मतदान प्रक्रिया में शामिल हों।

कौन है नीतू चंद्रा

नीतू चंद्रा बिहार के पटना की रहने वाली हैं । नीतू ने 2005 में फिल्म ‘गरम मसाला’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनकी भूमिका को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद वह ट्रैफिक सिग्नल, वन टू थ्री और ओए लकी! लकी ओए! जैसी फिल्मों में नजर आईं। उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी सादगी और बिहारी संस्कृति से जुड़ाव ने उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया। उन्होंने अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और अन्य भारतीय भाषाओं की कई फिल्मों में काम किया है।

कौन है क्रांति प्रकाश झा

क्रांति प्रकाश झा भी बिहार के रहने वाले हैं और बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, बटला हाउस और कई वेब सीरीज में काम किया है। क्रांति का बिहारी जड़ों से गहरा जुड़ाव है और वह अक्सर अपनी संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देते नजर आते हैं।

Hindi News / National News / बिहार में मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनाव आयोग ने उतारे खूबसूरत चेहरे, जानें कौन है नीतू चंद्रा और क्रांति प्रकाश

ट्रेंडिंग वीडियो