scriptहरियाणा की गलियों में बच्चे ने दौड़ाई एसयूवी, जान बचाने भागे लोग | Haryana: Child drives SUV on the streets, people run to save their lives | Patrika News
राष्ट्रीय

हरियाणा की गलियों में बच्चे ने दौड़ाई एसयूवी, जान बचाने भागे लोग

एक बच्चे के एसयूवी चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इस गाड़ी ने कई बाइकों को कुचला और कई लोग इसकी चपेट में आने से बाल बाल बचे।

भारतJul 18, 2025 / 06:55 pm

Himadri Joshi

Child drives SUV

Child drives SUV ( photo – patrika )

एक मोहल्ले में बेकाबू होकर भागती हुई एसयूवी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कों पर घरों के बाहर खड़ी कई मोटरसाइकिल इस तेजी से चलती हुई गाड़ी की चपेट में आ जाती है। इसके साथ ही सड़क पर खड़े बच्चे भी इस एसयूवी के नीचे आने से बाल बाल बच जाते है। वीडियो देख कर आमतौर पर किसी को लगेगा कि कोई शराबी व्यक्ति यह गाड़ी चला रहा है। लेकिन वास्तव में यह गाड़ी एक नाबालिग बच्चा चला रहा था। बच्चे के गाड़ी चलाने की यह घटना पास में मौजूद एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरा पर रिकॉर्ड हो गई थी।

संबंधित खबरें

हरियाणा का है वीडियो

सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि यह वीडियो हरियाणा का है, हालांकि इसकी सटीक लोकेशन अभी सामने नहीं आ पाई है। जानकारी के मुताबिक, इस गाड़ी चलाने वाले बच्चे की उम्र 10 साल से भी कम बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कार रुकने पर यह बच्चा ड्राइवर सीट से उतरता है और अपनी मां के गले लग कर रोने लगता है।

गाड़ी के साथ स्टंट कर रहा था बच्चा

जानकारी के मुताबिक, गाड़ी चला रहा बच्चा और एक अन्य बच्चा कार के साथ गली में स्टंट कर रहे थे। खेल खेल में अचानक गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और वह बेकाबू होकर दौड़ने लगी। वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी भागती हुई एक गली में मुडती है और इधर उधर भिड़ने लगती है।

बाल बाल बचा बाइक सवार

गाड़ी के गली में मुड़ते ही उसके सामने एक मोटरसाइकिल पर जा रहा व्यक्ति आ जाता है। बेकाबू गाड़ी को आता देख वह व्यक्ति बाइक से उतरने की कोशिश करता है लेकिन तभी गाड़ी उसके एकदम नजदीक आकर आगे बढ़ जाती है। इसके बाद गाड़ी आगे बढ़ती है और रास्ते में खड़ी कई बाइकों को कुचलती जाती है। इसी बीच अचानक एक बच्चा भी इस गाड़ी के सामने आ जाता है लेकिन वह एक घर के अंदर घुस कर अपनी जान बचा लेता है।

सोशल मीडिया यूजर्स उठा रहे सवाल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस बच्चे के माता पिता की लापरवाही पर सवाल उठा रहे है। एक यूजर ने पूछा कि, बच्चों को आखिर कार की चाबी मिली कैसे। एक अन्य यूजर ने कहा, यह बहुत बड़ा हादसा हो सकता था, सौभाग्या था कि कोई जान नहीं गई। इसके साथ ही एक यूजर ने कमेंट किया, बच्चों को लापरवाही से खेलने देना कितना खतरनाक हो सकता है, यह वीडियो उसका सबूत है।

Hindi News / National News / हरियाणा की गलियों में बच्चे ने दौड़ाई एसयूवी, जान बचाने भागे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो