हरियाणा का है वीडियो
सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि यह वीडियो हरियाणा का है, हालांकि इसकी सटीक लोकेशन अभी सामने नहीं आ पाई है। जानकारी के मुताबिक, इस गाड़ी चलाने वाले बच्चे की उम्र 10 साल से भी कम बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कार रुकने पर यह बच्चा ड्राइवर सीट से उतरता है और अपनी मां के गले लग कर रोने लगता है।
गाड़ी के साथ स्टंट कर रहा था बच्चा
जानकारी के मुताबिक, गाड़ी चला रहा बच्चा और एक अन्य बच्चा कार के साथ गली में स्टंट कर रहे थे। खेल खेल में अचानक गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और वह बेकाबू होकर दौड़ने लगी। वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी भागती हुई एक गली में मुडती है और इधर उधर भिड़ने लगती है।
बाल बाल बचा बाइक सवार
गाड़ी के गली में मुड़ते ही उसके सामने एक मोटरसाइकिल पर जा रहा व्यक्ति आ जाता है। बेकाबू गाड़ी को आता देख वह व्यक्ति बाइक से उतरने की कोशिश करता है लेकिन तभी गाड़ी उसके एकदम नजदीक आकर आगे बढ़ जाती है। इसके बाद गाड़ी आगे बढ़ती है और रास्ते में खड़ी कई बाइकों को कुचलती जाती है। इसी बीच अचानक एक बच्चा भी इस गाड़ी के सामने आ जाता है लेकिन वह एक घर के अंदर घुस कर अपनी जान बचा लेता है।
सोशल मीडिया यूजर्स उठा रहे सवाल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस बच्चे के माता पिता की लापरवाही पर सवाल उठा रहे है। एक यूजर ने पूछा कि, बच्चों को आखिर कार की चाबी मिली कैसे। एक अन्य यूजर ने कहा, यह बहुत बड़ा हादसा हो सकता था, सौभाग्या था कि कोई जान नहीं गई। इसके साथ ही एक यूजर ने कमेंट किया, बच्चों को लापरवाही से खेलने देना कितना खतरनाक हो सकता है, यह वीडियो उसका सबूत है।