scriptViral Video: ‘दो दिन की जिंदगी है…’ पूर्व MLA रूपाराम के इस गाने पर मुस्कुराते नजर आए मंत्री जवाहर सिंह बेढम | Video viral Former Makrana MLA Ruparam Muravatia singing song in front of Minister Jawahar Singh Bedham | Patrika News
नागौर

Viral Video: ‘दो दिन की जिंदगी है…’ पूर्व MLA रूपाराम के इस गाने पर मुस्कुराते नजर आए मंत्री जवाहर सिंह बेढम

मकराना के पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया का गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के सामने “दो दिन की जिंदगी है…” गीत गाने का वीडियो वायरल हो गया। मंत्री मुस्कुराते नजर आए।

नागौरJul 15, 2025 / 11:23 am

Arvind Rao

Video viral Former Makrana MLA Ruparam Muravatia

Ruparam Muravatia and Jawahar Singh Bedham (Viral Video Photo)

मकराना (नागौर): मकराना के पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया का गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के सामने गीत सुनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक ने मंत्री के सम्मान में एक राजस्थानी गीत सुनाया, जिससे मंत्री बेढम मुस्कुराते और प्रसन्न होते नजर आए।
वायरल वीडियो

यह वीडियो स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें रूपाराम मुरावतिया मंत्री के समीप बैठकर पारंपरिक अंदाज में गीत गाते दिख रहे हैं, जबकि वहां मौजूद मंत्री समेत अन्य लोग कई बार ताली भी बजाते हैं। पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया ने ‘दो दिन की जिंदगी है, दो दिन का मेला…’ बोल से गीत गाकर मंत्री के सामने सुनाया। इस गीत को आप वायरल वीडियो में सुन सकते हैं।


लोग कर रहे सराहना


वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई लोग इसकी सराहना कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे “राजनीतिक शिष्टाचार और आत्मीयता की मिसाल” बताया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के अनौपचारिक और आत्मीय संवाद से नेता और जनता के बीच की दूरी कम होती है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, मकराना पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया ने गृह मंत्री जवाहर सिंह बेढम को गीत सुनाकर प्रसन्न किया। दूसरे यूजर ने लिखा, रूपाराम जी MLA मकराना ने गाना गाकर द्वारा सरकार पर प्रहार किया, बहुत अच्छा संदेश। एक अन्य ने लिखा, गाने के माध्यम से समझा दिया है कि ये कुर्सी, ये घमंड स्थायी नहीं है, इनसे कई गुना ताकतवर भी पत्तों की तरह उड़ गए।

Hindi News / Nagaur / Viral Video: ‘दो दिन की जिंदगी है…’ पूर्व MLA रूपाराम के इस गाने पर मुस्कुराते नजर आए मंत्री जवाहर सिंह बेढम

ट्रेंडिंग वीडियो