यह वीडियो स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें रूपाराम मुरावतिया मंत्री के समीप बैठकर पारंपरिक अंदाज में गीत गाते दिख रहे हैं, जबकि वहां मौजूद मंत्री समेत अन्य लोग कई बार ताली भी बजाते हैं। पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया ने ‘दो दिन की जिंदगी है, दो दिन का मेला…’ बोल से गीत गाकर मंत्री के सामने सुनाया। इस गीत को आप वायरल वीडियो में सुन सकते हैं।
लोग कर रहे सराहना
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई लोग इसकी सराहना कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे “राजनीतिक शिष्टाचार और आत्मीयता की मिसाल” बताया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के अनौपचारिक और आत्मीय संवाद से नेता और जनता के बीच की दूरी कम होती है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, मकराना पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया ने गृह मंत्री जवाहर सिंह बेढम को गीत सुनाकर प्रसन्न किया। दूसरे यूजर ने लिखा, रूपाराम जी MLA मकराना ने गाना गाकर द्वारा सरकार पर प्रहार किया, बहुत अच्छा संदेश। एक अन्य ने लिखा, गाने के माध्यम से समझा दिया है कि ये कुर्सी, ये घमंड स्थायी नहीं है, इनसे कई गुना ताकतवर भी पत्तों की तरह उड़ गए।