scriptआरएलपी की जन आक्रोश रैली आज, पुलिस व प्रशासन ने किए पुख्ता बंदोबस्त | Patrika News
नागौर

आरएलपी की जन आक्रोश रैली आज, पुलिस व प्रशासन ने किए पुख्ता बंदोबस्त

आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में होगा रैली का आयोजन, सभा स्थल पर पानी तो आयोजकों ने मशीनें लगवाकर निकाला, रेत के डम्पर मंगवाए, जेसीबी से बिछाई रेत

नागौरJul 15, 2025 / 11:14 am

shyam choudhary

आरएलपी की जन आक्रोश रैली आज

आरएलपी की जन आक्रोश रैली आज

नागौर. नागौर जिला मुख्यालय पर स्थित पशु प्रदर्शनी स्थल पर आज (15 जुलाई) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की जन आक्रोश रैली है। पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में आयोजित होने वाली जन आक्रोश रैली को लेकर पुलिस एवं प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। सांसद बेनीवाल की चेतावनी के बाद पुलिस अ​धिकारियों की रिपोर्ट पर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला मुख्यालय, नागौर के सर्किट हाऊस से कलक्ट्रेट, रेलवे तिराहा से कोर्ट परिसर, कलक्ट्रेट, एसपी ऑफिस होते हुए नकाश गेट तक के सीमा क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की है। जिला कलक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर निषेधाज्ञा के दौरान सर्किट हाऊस से कलक्ट्रेट, रेलवे तिराहा से कोर्ट परिसर-कलक्ट्रेट, एसपी ऑफिस होते हुए नकाश गेट तक के सीमा क्षेत्र में किसी भी सार्वजनिक जुलूस, धरना, प्रदर्शन एवं सभाओं आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा धार्मिक/सामाजिक संस्थानों द्वारा किसी भी प्रकार का सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने संबंधी प्रचार-प्रसार नहीं किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि यह निषेधाज्ञा 8 अगस्त 2025 की अवधि तक प्रभावी रहेगी। वहीं नगर परिषद की ओर से पशु प्रदर्शनी स्थल से कलक्ट्रेट तक सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं।
RLP rely
नगर परिषद की ओर से पशु प्रदर्शनी स्थल से कलक्ट्रेट तक सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं।
उधर, पशु प्रदर्शनी स्थल रैली को लेकर जो डोम लगाया गया है, वहां सोमवार रात को हुई बारिश के कारण पानी भर गया, जिसे निकालने के लिए सुबह से टीमें लग गई। इसके बाद बालू रेत के डम्पर मंगवाकर जेसीबी से बिछाई गई। इसके साथ ही आयोजकों ने कुर्सियों की भी व्यवस्था की है। ताकि रैली में आने वाले लोगों को बैठने में परेशानी नहीं हो। सांसद बेनीवाल ने रैली के बाद कई मुद्दों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना देने की बात भी कही है।
इन मुद्दों को लेकर आयोजित हो रही है रैली

खींवसर के पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि रास – मेड़ता व मेड़ता- पुष्कर रेलवे लाइन के लिए अवाप्त की जाने वाली भूमि में किसानों को कम मुआवजा देने तथा भूमि अवाप्ति में मनमाफिक प्रक्रिया अपनाने से उत्पन्न समस्या, जयपुर -नागौर -फलौदी के प्रस्तावित थार एक्सप्रेस-वे में हो रहे गलत सर्वे, नागौर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था, बजरी माफियाओं के आतंक से आमजन में उत्पन्न भय, सीमेंट फैक्टरियों की मनमर्जी तथा सोलर कम्पनियों की मनमर्जी, विभागों में व्याप्त संस्थागत भ्रष्टाचार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में समय पर उचित क्लेम नहीं मिलने व बीमा कम्पनियों व दलाल -माफियाओं का गठजोड़, पशु मेलों में पशुपालकों की ओर से विक्रय किए गए पशुओं के परिवहन में आ रही समस्या सहित अन्य मुद्दों को लेकर इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व विधायक बेनीवाल ने कहा कि यह रैली लोगों को अपने हक और अधिकार के लिए आवाज उठाने का मंच है और इस आयोजन में हजारों लोग भाग लेंगे।
RLP rely
बारिश के कारण पानी भर गया, जिसे निकालने के लिए सुबह से टीमें लग गई
निषेधाज्ञा लागू करना पुलिस – प्रशासन की बचकानी हरकत

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 2004 से मैं कई बड़ी रैलियों का आयोजन करवाता आ रहा हूं, जिसमें जनता ने लोकतांत्रिक रूप से अपनी बात रखी, लेकिन 15 जुलाई को होने वाली रैली में शहर के कुछ इलाकों का हवाला देकर निषेधाज्ञा लागू की है, जो बचकानी हरकत है। सांसद ने कहा कि लोकतंत्र में कोई किसी की आवाज को दबा नहीं सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि कलक्टर ने जिला पुलिस अधीक्षक के कहने से ऐसा किया है, जिसमें उन्होंने टकराव होने का जिक्र किया है। प्रशासन की ओर से आगे चलकर ऐसे बयान देने से यह स्पष्ट हो गया कि जिला प्रशासन जनता से भयभीत है, लेकिन हम हमारी लड़ाई लोकतांत्रिक रूप से आर पार की लड़ेंगे।

Hindi News / Nagaur / आरएलपी की जन आक्रोश रैली आज, पुलिस व प्रशासन ने किए पुख्ता बंदोबस्त

ट्रेंडिंग वीडियो