scriptKanwar yatra : जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवकों और कावड़ियों में मारपीट | Kanwar yatra : fight between kanvdiyan and birthday boy | Patrika News
मथुरा

Kanwar yatra : जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवकों और कावड़ियों में मारपीट

Kanwar yatra : धर्मशाला में युवक पार्टी कर रहे थे कांवड़ियों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई

मथुराJul 16, 2025 / 12:12 pm

Shivmani Tyagi

Kanwar Yatra : मथुरा की एक धर्मशाला में जन्मदिन की पार्टी कर रहे युवकों और कावड़ियों के बीच मारपीट हो गई। इसमें एक युवक को गंभीर चोट आई है। कुछ युवक धर्मशाला में जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे, तभी यहां कांवड़ियां पहुंच गए और धर्मशाला को खाली करने के लिए कहा। इसी को लेकर दोनों पक्षों में बहस के बाद मारपीट हो गई।

दोनों पक्षों में जमकर मारपीट

कोतवाली सिटी में पड़ने वाली बंगाली चौकी क्षेत्र में प्रजापति बगीची धर्मशाला है। इसी धर्मशाला में कुछ युवक जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे। इसी बीच यहां कुछ कांवड़ियां पहुंच गए। कांवड़ियों ने जन्मदिन की पार्टी कर रहे युवकों से कहा कि धर्मशाला को खाली कर दो। युवकों ने कहा कि हमने धर्मशाला बुक की है। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। इस मारपीट में कई युवकों को चोट आई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सीओ सिटी भूषण वर्मा के अनुसार अमित ठाकुर नाम का युवक धर्मशाला में जन्मदिन की पार्टी कर रहा था। उसके कुछ दोस्त भी थे। इसी बीच कांवड़ियों से हुई कहानी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों ओर से पत्थरबाजी भी हुई। इस घटना में जन्मदिन की पार्टी दे रहे युवक के दोस्त उत्कर्ष चतुर्वेदी को गंभीर चोटें आई थी। जब तक पुलिस को सूचना मिली मामला शांत हो चुका था। इसके बाद किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। पूरे घटनाक्रम का पता लगाने के लिए धर्मशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है।

घटना के बाद प्रदर्शन भी

इस घटना के बाद कांवड़ियों और युवकों ने भी प्रदर्शन भी किया। इस घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इस मामले में और भी खुलासे होंगे।

Hindi News / Mathura / Kanwar yatra : जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवकों और कावड़ियों में मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो