scriptएमपी में रात के अंधेरे में कुरकुरे की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी.. | mp news Police seized 39 boxes of illegal English liquor from a pickup vehicle | Patrika News
मंडला

एमपी में रात के अंधेरे में कुरकुरे की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी..

mp news: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन को पकड़ा तो तलाशी में 39 पेटी शराब जब्त हुई, दो आरोपी भी पकड़ाए…।

मंडलाJul 13, 2025 / 09:38 pm

Shailendra Sharma

mandla

39 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के मंडला जिले की निवास थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और उसके परिवहन में इस्तेमाल की जा रही एक पिकअप गाड़ी जब्त की है। इस कार्रवाई में मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब पौने तीन लाख रूपये के आसपास है।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

शनिवार-रात की दरम्यानी रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन एमपी 52 जेडबी 5707 जबलपुर से निवास होते हुए डिंडोरी की ओर जा रहा है, जिसमें कुरकुरे के बंडलों के नीचे बड़ी मात्रा में शराब छिपाकर ले जाई जा रही है। पुलिस टीम ने तत्काल निवास-जबलपुर मार्ग में ग्राम खड़देवरी, भीखमपुर तिराहा पर घेराबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन से 39 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

39 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

39 पेटी अंग्रेजी शराब जो जब्त की गई है उसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 77 हजार 200 बताई जा रही है। शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही पिकअप वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख है। जब्त किए गए कुल मशरूका की कीमत 12 लाख 77 हजार 200 रुपए है। वाहन में सवार दोनों आरोपी जिनकी पहचान गगन बनवासी और सुकाली बनवासी दोनों ग्राम देवरा, थाना डिण्डौरी के तौर पर हुई है।

Hindi News / Mandla / एमपी में रात के अंधेरे में कुरकुरे की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी..

ट्रेंडिंग वीडियो