scriptकलयुगी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 6 साल की बेटी को उतारा मौत के घाट; शव के सामने की जमकर पार्टी | mother along with her lover killed 6 year old daughter had big party in front of dead body | Patrika News
लखनऊ

कलयुगी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 6 साल की बेटी को उतारा मौत के घाट; शव के सामने की जमकर पार्टी

Uttar Pradesh Crime: एक कलयुगी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी 6 साल की बेटी का जान ले ली। इसके बाद उसने शव के सामने प्रेमी के साथ मिलकर पार्टी भी की। जानिए पूरा मामला क्या है?

लखनऊJul 16, 2025 / 11:24 am

ओम शर्मा

Lucknow Crime

लखनऊ में प्रेमी के साथ मिलकर मां ने ली बेटी की जान। फोटो सोर्स-X

Uttar Pradesh Crime: प्रेमी के साथ मिलकर प्यार में अंधी कलयुगी मां ने अपनी 6 साल की बेटी की निर्मम हत्या कर दी। मासूम का नाम सोना बताया जा रहा है जिसकी गला दबाकर हत्या की गई। कांड को अंजाम देने के बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ शव के सामने जमकर पार्टी की।

संबंधित खबरें

मामले को 36 घंटों तक आरोपियों ने दबाए रखा। इस दौरान आरोपी महिला अपने पति शाहरूख को फंसाकर जेल पहुंचाने का प्लान बनाती रही। आरोपी महिला रोशनी ने सोमवार को रात करीब 3 बजे पुलिस को बेटी की हत्या के बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

36 घंटे तक दबा कर रखा मामला

पुलिस की सख्त पूछताछ के बाद रोशनी खान और उसके प्रेमी उदित जायसवाल ने मासूम की हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों आरोपियों ने गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि बच्ची की हत्या 36 घंटे पहले की गई थी। कैसरबाग के खंदारी बाजार में घटना को अंजाम दिया गया।

पुलिस को कहा- पति ने की बेटी की हत्या

मामले को लेकर DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि रोशनी ने सोमवार को पुलिस को फोन पर सूचना दी कि उसके पति ने बेटी सोना की हत्या कर दी है। जिसके बाद पुलिस की टीम फोरेंसिक टीम के साथ पर पहुंची। रोशनी के पति शाहरूख के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू हुई। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका।

जेठ, सास समेत ननदों को पहले की जेल भिजवा चुकी है रोशनी

बताया जा रहा है कि जेठ सलमान, सास परवीन और दो ननदों रुखसार और रूमी के खिलाफ अलग-अलग मामलों में केस दर्ज कराकर रोशनी ने सभी को जेल भिजवा दिया। मई महीने में पति शाहरूख के साथ रोशनी ने जमकर मारपीट कर उसको उसी के घर ने निकाल दिया।

पति को जेल भिजवाना चाहती थी रोशनी

इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्र का कहना है कि सबूतों के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूछताछ में रोशनी ने कबूला कि वह शाहरूख को जेल भिजवाना चाहती थी। इसी वजह से उसने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी की हत्या की साजिश रची।

Hindi News / Lucknow / कलयुगी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 6 साल की बेटी को उतारा मौत के घाट; शव के सामने की जमकर पार्टी

ट्रेंडिंग वीडियो