14 मई से 21 जून तक हुई परीक्षाएं
मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में परिषद द्वारा जून 2025 में निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रदेशभर में 14 मई से 21 जून 2025 तक परीक्षाएं आयोजित की गईं। यह परीक्षाएं सम सेमेस्टर, वार्षिक तथा विशेष बैक पेपर श्रेणियों में विभाजित थी और पूरे प्रदेश में कुल 203 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुईं।
- परीक्षा में कुल 2,41,856 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए थे, जिनमें से
- 1,26,279 छात्र सम सेमेस्टर प्रणाली
- 1,15,576 छात्र वार्षिक प्रणाली
- और 20,371 छात्र विशेष बैक पेपर परीक्षा में सम्मिलित हुए।
डिजिटल मूल्यांकन के जरिए पारदर्शिता
इस बार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन डिजिटल प्रणाली के माध्यम से किया गया। इसके लिए प्रदेश के 152 राजकीय एवं अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थानों को केंद्र बनाया गया। मूल्यांकन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों का उपयोग किया गया।
सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा का परिणाम
घोषित परिणामों के अनुसार, सम सेमेस्टर परीक्षा में 62.46% छात्र सफल घोषित किए गए, जबकि वार्षिक परीक्षा में कुल 52.63% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। यह प्रदर्शन पिछले वर्षों की तुलना में स्थिरता और सुधार का संकेत देता है। इंजीनियरिंग स्ट्रीम के टॉपर्स
- सेमेस्टर परीक्षा में इंजीनियरिंग स्ट्रीम के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया:
- प्रथम स्थान: आदेश उपाध्याय – राजकीय पॉलिटेक्निक, जौनपुर – 87.65%
- द्वितीय स्थान: आशुतोष श्रीवास्तव – राजकीय पॉलिटेक्निक, मऊ – 86.91%
- तृतीय स्थान: अनुराग पांडे – पी.टी. रामाधार जे. तिवारी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक, चंदौली – 85.62%
- इन छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उनके संस्थानों के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन किया है।
वार्षिक परीक्षा के टॉपर्स
- वार्षिक प्रणाली की परीक्षा में फार्मेसी एवं अन्य तकनीकी विषयों के छात्रों ने सफलता प्राप्त की:
- प्रथम स्थान: कुशाग्र श्रीवास्तव – राधा रमण मिश्रा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, प्रयागराज – 83.83%
- द्वितीय स्थान: मोहम्मद सुल्तान – नंदलाल प्रभु देवी प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट, बाराबंकी – 83.30%
- तृतीय स्थान: सूर्यदत्त मिश्रा – डॉ. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय, लखीमपुर खीरी – 82.78%
इन विद्यार्थियों को परिषद की परीक्षा समिति द्वारा मेडल व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हुई
परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए परिषद ने कड़े कदम उठाए। परीक्षा के दौरान 220 छात्रों को अनुचित साधनों के प्रयोग के आरोप में चिन्हित किया गया, जिनके परिणाम फिलहाल रोक दिए गए हैं। इसके अलावा, उत्तर पुस्तिकाओं में मोबाइल नंबर, व्यक्तिगत विवरण अथवा अनुचित टिप्पणी लिखने वाले 2,533 छात्रों को उस विषय में शून्य अंक प्रदान किए गए हैं। यह निर्णय परीक्षाओं की गरिमा बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया।
वेबसाइट पर उपलब्ध है परिणाम
छात्र अपना परीक्षा परिणाम परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.bteup.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। परिणाम देखने के लिए रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। इसके अतिरिक्त, परिषद द्वारा मोबाइल नंबर पर भी सूचना भेजी जा रही है।
परीक्षा समिति की बैठक
परिणाम घोषित करने से पहले परीक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें प्राविधिक शिक्षा निदेशक अजीज अहमद एवं शोध, विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान, कानपुर के निदेशक एफ.आर. खान सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में परीक्षाफल की समीक्षा, मूल्यांकन प्रक्रिया की गुणवत्ता और छात्रों की प्रदर्शन प्रवृत्तियों पर गहन चर्चा की गई।
छात्रों के लिए संदेश
परीक्षा परिणामों को लेकर परिषद ने कहा है कि यह छात्रों की मेहनत और संस्थानों के प्रयासों का प्रतिबिंब है। जिन्होंने सफलता प्राप्त की है, उन्हें अगली कक्षा में जाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। वहीं, जो असफल हुए हैं, उनके लिए बैक पेपर या पुनर्परीक्षा की व्यवस्था भी नियमानुसार की जाएगी।