scriptPM Kisan Yojana के नाम से फोन पर आई एपीके फाइल, डाउनलोड करते ही उड़ गए पैसे | mp news APK file claiming to be from PM Kisan Yojana arrived on phone | Patrika News
खंडवा

PM Kisan Yojana के नाम से फोन पर आई एपीके फाइल, डाउनलोड करते ही उड़ गए पैसे

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में युवक को पीएम किसान के नाम से आई एपीके फाइल डाउनलोड करना भारी पड़ा गया।

खंडवाJul 21, 2025 / 03:03 pm

Himanshu Singh

MP NEWS
MP News: व्हाटसएप पर अनजान नंबर से आई पीएम किसान योजना एपीके फाइल को डाउनलोड करना एक किसान भारी पड़ गया। उसके साथ उसके साथ 51 हजार 815 रुपए की ठगी हुई है। मोबाइल हैक करके ठग ने ऑनलाइन बैकिंग शुरू की इसके बाद क्रेडिट कार्ड से रुपए निकालकर ठगी कर ली।

पूरा मामला खंडवा जिले के पिपलौद थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरकला का है। यहां रहने वाले दिनेश पटेल के साथ ठगी हुई है। युवक के फोन में व्हाटसएप नंबर पर अनजान नंबर से पीएम किसान योजना के नाम से एपीके फाइल आई थी। दिनेश को लगा की योजना का जानकारी व फार्म है। इसके चलते उसने यह फाइल डाउनलोड कर ली, लेकिन उसे पता नहीं चला की इससे उसका पुरा मोबाइल हैक हो गया। मोबाइल का पुरा एक्सेस साइबर ठग के हाथ में चला गया था।

क्रेडिट कार्ड से पार हुए 51 हजार 815 रुपए

मोबाइल हैक होने से दिनेश ने फाइल को डाउनलोड ही नहीं बल्कि मैसेज में दिए गए निर्देशों का पालन भी किया। इसके चलते साइबर ठग को पूरी जानकारी हाथ लग गई। उसने ऑनलाइन बैकिंग मोबाइल में शुरू की। इसके बाद किसान के क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर 51 हजार 815 रुपए निकाल लिए। बैंक से रुपए निकाले जाने का मैसेज आने पर किसान को उसके साथ हुई ठगी का पता चला। इसके बाद उसने बैंक से जानकारी ली और एसपी ऑफिस में जाकर साइबर शाखा में शिकायत की।

मामले की जांच कर रहे पिपलौद थाना प्रभारी निरीक्षक एसएन पांडे ने बताया कि 15 जनवरी की घटना हैं। सायबर सेल ने जांच कर रिपोर्ट दी। उसके आधार पर रविवार को अज्ञात सायबर ठग के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

Hindi News / Khandwa / PM Kisan Yojana के नाम से फोन पर आई एपीके फाइल, डाउनलोड करते ही उड़ गए पैसे

ट्रेंडिंग वीडियो