scriptसाली के साथ था पति… अचानक पहुंच गई पत्नी, पकड़ा गिरेबान कर दी पिटाई, देखें वीडियो | Patrika News
जोधपुर

साली के साथ था पति… अचानक पहुंच गई पत्नी, पकड़ा गिरेबान कर दी पिटाई, देखें वीडियो

जोधपुर के जिला कलक्टर परिसर में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने बड़ी मुश्किल से कराया शांत, दोनों को शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार, बाद में मिली जमानत

जोधपुरJul 22, 2025 / 09:44 pm

pushpendra shekhawat

husband-wife fight
जोधपुर। जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में पार्क के पास पति को अपनी बहन के साथ देख पत्नी ने आपा खो दिया। वह पति से झगड़ने लग गई। आवेश में पत्नी ने पति से मारपीट भी कर दी। उदयमंदिर थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पाबंद किया।
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल के चलते जिला कलक्टर कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस तैनात थी। इस दौरान कलक्टर कार्यालय परिसर में पार्क के पास पति-पत्नी आपस में झगड़ने लगे। आंगणवा निवासी पति को साली के साथ पार्क में देख पत्नी आवेश में आ गई। उसने पति का गिरेबान पकड़ लिया और जमकर कोसने लगी। साली के साथ रहने और घर परिवार में कलह को लेकर उलाहने देने लगी। महिला इतना अधिक आक्रोशित हो गई कि उसने अपने पति से मारपीट शुरू कर दी।

शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार

महिला सिपाही के साथ थानाधिकारी सीताराम स्वयं मौके पर पहुंचे। महिला से समझाइश की, लेकिन वह अड़ी रही। महिला सिपाही की मदद से उसे शांत कराया गया। आंगणवा निवासी पति व पत्नी को थाने लाया गया, जहां उन्हें शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। शाम को उन्हें कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 50-50 हजार रुपए के जमानत मुचलके व छह माह के लिए पाबंद कर छोड़ा दिया।

Hindi News / Jodhpur / साली के साथ था पति… अचानक पहुंच गई पत्नी, पकड़ा गिरेबान कर दी पिटाई, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो