scriptCrime News: ऑपरेशन ‘शंखनाद’ की बड़ी कार्रवाई, 56 किलो गौ मांस के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार | 4 accused arrested with 56 kg cow meat | Patrika News
जशपुर नगर

Crime News: ऑपरेशन ‘शंखनाद’ की बड़ी कार्रवाई, 56 किलो गौ मांस के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

Crime News: जशपुर जिले में गौ तस्करी व गौ हत्या के मामलों पर लगाम कसने के लिए जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

जशपुर नगरJul 21, 2025 / 01:01 pm

Khyati Parihar

4 आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

4 आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Crime News: जशपुर जिले में गौ तस्करी व गौ हत्या के मामलों पर लगाम कसने के लिए जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने 56 किलो गौ मांस बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं चार जीवित गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराया गया है। मामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। थाना तपकरा क्षेत्र के ग्राम पोकपानी स्कूलटोली में गौ हत्या की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी।

संबंधित खबरें

मौके पर पुलिस को देखकर कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। लाजरुस खाखा के बाड़ी में भारी मात्रा में कटा हुआ मांस व मांस काटने के औजार मिले। पुलिस ने तुरंत जब्ती बनाकर मांस का पशु चिकित्सकीय परीक्षण कराया, जिसमें गौ मांस की पुष्टि हुई।

Crime News: ये आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में अनमोल खाखा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पोकपानी, स्कूलटोली, प्रकाश खाखा उम्र 40 वर्ष जामबहार, खरवाटोली, प्रकाश खाखा उम्र 45 पोकपानी, सिहारटोली, अनुज कुजूर उम्र 33 वर्ष सेमरताल शामिल। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि गौ वंश को खरीदकर वध किया गया और खाने के लिए मांस तैयार किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध दर्ज किया है। चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

मनोरा क्षेत्र में तस्करी की कोशिश नाकाम

इसी अभियान के तहत पुलिस चौकी मनोरा क्षेत्र में भी गौ तस्करी की कोशिश को पुलिस ने नाकाम किया। 19 जुलाई शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक ग्राम केसरा से चार गौ वंशों को मारते-पीटते झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। घेराबंदी कर पुलिस ने एक आरोपी को मौके पर पकड़ा जबकि उसका साथी जंगल का फायदा उठाकर भाग निकला, गिरफ्तार तस्कर की देवघर राम नायक उम्र 25 निवासी ग्राम बटाईकेला, थाना कांसाबेल ने खुलासा किया कि वह अपने साथी शंकर यादव के साथ ग्राम डढ़ निवासी अतर मियां उर्फ गुड़गुड़ु के कहने पर झारखंड के गोविंदपुर में गौ वंशों को हांककर ले जा रहा था। पुलिस ने मामले में फरार आरोपी शंकर यादव की भी पहचान कर ली है और पूरे तस्करी नेटवर्क की जांच जारी है।

क्या कहते हैं एसपी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह का कहना है कि थाना तपकरा में 56 किलो गौ मांस के साथ चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और चौकी मनोरा से चार गौ वंशों को मुक्त कराते हुए एक आरोपी को पकड़ा गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और ऑपरेशन शंखनाद के तहत आगे भी ऐसी सत कार्रवाई जारी रहेगी।

कार्रवाई में जिनका रहा योगदान

तपकरा थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कौशिक, एएसआई प्रेमिका कुजूर, प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा, आरक्षक धीरेंद्र मधुकर, शोभनाथ सिंह, शिवशंकर राम, महिला आरक्षक मंजू यादव, नगर सैनिक जीवन मुंडा। मनोरा पुलिस चौकी से चौकी प्रभारी एवं उनकी पूरी टीम सक्रिय रहे।

Hindi News / Jashpur Nagar / Crime News: ऑपरेशन ‘शंखनाद’ की बड़ी कार्रवाई, 56 किलो गौ मांस के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो