सुबह घरवालों ने ढूंढना शुरू किया तब लटिया रोड में संचालित क्रशर खदान के पास अंशुमन यादव का एक्टिवा सफेद रंग की गिरी हुई दिखी। तब घरवालों ने आकर क्रशर खदान में तलाश किया तो देखा कि वहीं पर संचालित क्रशर खदान में युवक की लाश पड़ी है। तब घरवालों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर पुलिस वालों ने आकर लाश खदान के किनारे से निकाल कर खदान की जमीन पर लिटाकर कपड़े से ढंका और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने जांच की है। फिलहाल
हत्या है या दूर्घटना यह जांच के बाद ही बताया जा सकता है। मृतक अकलतरा के शासकीय इंद्रजीत कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था।
खदान से लाश निकालने में पुलिस ने की मशक्कत
इस मामले की सूचना मिलने पर एसडीओपी प्रदीप सोरी, टीआई मणिकांत पांडे, टीआई दिनेश यादव और अकलतरा स्टाफ पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। लगभग डेढ़ सौ मीटर गहरे पानी से भरे खदान में बाइक से उतरना बारिश के मौसम में खतरनाक था परंतु एसडीओपी प्रदीप सोरी के कुशल नेतृत्व में पुलिस बल ने बड़ी साथ से उतरकर लाश उपर लाए और पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस मामले की सूचना मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता मिरी मौके पर पहुंची और क्रशर खदान के खुले होने और कोई बाउंड्रीवॉल नहीं बनाए जाने पर भड़कीं उन्होंने इस मामले की जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।