वहीं दिन में उमस का दौर जारी रहा। शाम को हवा चलने से राहत मिली। सवेरे 8 बजे तक बारिश की बात करें तो जालोर में 15 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा सायला 9, भीनमाल 1, बागोड़ा 6, जसवंतपुरा 2, रानीवाड़ा में 5, चितलवाना में 2, सांचौर में 4 मिलीमीटर बारिश हुई।
जालोर ब्लॉक में औसत से ज्यादा बारिश
जिले की औसत बारिश 558 मिलीमीटर है। जालोर ब्लॉक की बात करें तो यहां औसत बारिश 559 मिलीमीटर है। सोमवार सवेरे 8 बजे तक जालोर में सर्वाधिक 583 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो औसत से ज्यादा है। आहोर में 345, सायला में 396, भीनमाल में 331, बागोड़ा 333, जसवंतपुरा में 252, रानीवाड़ा 369, चितलवाना 219, सांचौर में 302 में भाद्राजून में 447 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।
जवाई में पानी की आवक जारी
जवाई कैचमेंट एरिया में बरसात के बाद पानी की लगातार आवक हो रही है। सोमवार सवेरे 8 बजे तक जवाई बांध में 31.30 फीट पानी की आवक हुई। बता दें जवाई बांध की पूरी भराव क्षमता 61.25 फीट है।