जालोर। सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रेल खंड में शुमार समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से प्रदेश और देश की राजधानी के लिए कोई सीधी नियमित रेल सेवा नहीं है। रेल खंड वर्ष 2010 में ब्रॉडगेज में तब्दील हुआ और उसके बाद से लेकर 15 साल बीत गए, लेकिन इस मांग पर आज तक अमल नहीं हुआ।
ताज्जुब की बात यह है कि इस रेल खंड से 1700 से 2 हजार किलोमीटर की दूरी महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे राज्यों तक सीधी नियमित रेल सेवाएं है, जबकि जयपुर और दिल्ली तक रेल सेवा के लिए मांग के बाद भी अमल नहीं हो रहा।
यह मांग ब्रॉडगेज होने के बाद से लगातार उठ रही है। जालोर जिले से जयपुर और दिल्ली के लिए सर्वाधिक नियमित सवारियां होती है। नियमित रेल सेवा के अभाव में यात्री निजी बसों व वैकल्पिक मार्ग से रेल सेवा को बेहतर विकल्प मानते हैं।
वर्तमान में ऐसी है रेल सेवा की स्थिति
समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड वाया जालोर, भीनमाल, रानीवाड़ा होते हुए प्रतिदन साबरमती (अहमदाबाद) ट्रेन चल रही है। इसी तरह मुंबई के लिए भी सप्ताह में कई वैकल्पिक टे्रनें मौजूद है। चैन्नई के लिए सप्ताह में पांच दिन और बैंगलुरु के लिए भी एक ट्रेन मौजूद है।
जयपुर-दिल्ली की ट्रेन के मामले में आश्वासन मिल रहे
जयपुर की जालोर से दूरी मात्र 400 किलोमीटर और दिल्ली की लगभग 800 किलोमीटर है। इन दोनों शहरों तक व्यापारिक, एजुकेशन व अन्य कार्यों से जिलेवासियों की खासी आवाजाही होती है। वर्तमान में काई नियमित ट्रेन इन शहरों के लिए मौजूद नहीं। लगातार मांग के बाद केवल आश्वासन मिल रहे।
यह वीडियो भी देखें
एक स्पेशल ट्रेन वह भी सितंबर में बंद होगी
राजकोट-लालकुआ-राजकोट (05046) ट्रेन वाया समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड चल रही है। यह टे्रन सवेरे 7 बजे जालोर से होते हुए शाम को 4.30 बजे जयपुर पहुंचती है। यह स्पेशल रेल सेवा है, जिसमें किराया अधिक है। वहीं यह ट्रेन सप्ताह में केवल एक दिन मंगलवार को ही चलती है। यह ट्रेन मथुरा होते हुए लालकुआ (उत्तराखंड) को जाती है। जयपुर होकर लालकुआ को जाने वाली यह टे्रन सप्ताह में एक दिन होने से ज्यादा अनुकूल नहीं है। वहीं इस टे्रन से दिल्ली की कनेक्टिविटी भी नहीं है। यह ट्रेन भी सितंबर में बंद हो जाएगी।
ये विकल्प मौजूद, विस्तार की जरुरत
जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस 22977/ 78 नियमित टे्रन चल रही है। यह ट्रेन जोधपुर से जयपुर के बीच रोजाना चल रही है। इस टे्रन को नियमित किया जा सकता है।
जोधपुर-गांधीधाम टे्रन नियमित हो चुकी है। यह ट्रेन भी जयपुर तक विस्तार के लिए विकल्प के तौर पर उपलब्ध है।
लालकुआ-राजकोट टे्रन स्पेशल रेल सेवा है, इसे रेगुलर किया जाए तो भी विकल्प मौजूद।
शाम को चले तो ट्रेफिक ज्यादा मिलेगा
राजकोट-लालकुआ वाया जालोर स्पेशल रेल सेवा जयपुर होते हुए संचालित हो रही है। जयपुर के लिए यह टे्रन जालोर से सवेरे 7 बजे रवाना होती है। जालोर से नियमित जयपुर और दिल्ली की सवारियां शाम को ज्यादा मौजूद है। ये सवारियां बसों से ही सफर करती है।
इस स्थिति में जयपुर के लिए नियमित टे्रन शाम 7 बजे से 10 बजे के बीच संचालित की जाए तो यात्री भार भी मिलेगा। जिले के रेल संगठन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि जयपुर और दिल्ली के लिए शाम को नियमित रेल सेवा उपलब्ध हो तो जिलेवासियों को खासी राहत मिलेगी।
अभी दिल्ली ही हूं, समदड़ी-भीलड़ी वाया जालोर होते हुए जयपुर-दिल्ली तक सीधी रेल सेवा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मैंने रेल मंत्री को इस मांग से अवगत करवाया है। पत्र सौंपकर रेल सेवा की मांग की है।
लुंबाराम चौधरी, सांसद, जालोर-सिरोही
Hindi News / Jalore / महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक के लिए ट्रेन, लेकिन जयपुर-दिल्ली से अब भी दूर राजस्थान का यह जिला