कांस्टेबल निजी कार में था सवार
जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल घेवरचंद जोधपुर से अपनी निजी कार में सायला की ओर जा रहा था। सांगाणा में भारतमाला टोल प्लाजा पर पहुंचने पर टोल कर्मचारियों ने उसकी निजी कार के लिए टोल शुल्क मांगा। कांस्टेबल ने पुलिसकर्मी होने का हवाला देकर निशुल्क प्रवेश की मांग की, लेकिन टोल कर्मचारियों ने नियमों का पालन करते हुए टोल शुल्क देने को कहा। इस बात पर कांस्टेबल भड़क गया और कर्मचारी के साथ बहस शुरू कर दी।यहां देखें वीडियो-
विवाद बढ़ने पर घेवरचंद ने कार से उतरकर टोल कर्मचारी को गले से पकड़ा और जोरदार थप्पड़ मार दिया। यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। हालांकि, टोल कर्मचारियों ने इस मामले में तत्काल कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की, लेकिन रविवार को वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस प्रशासन के संज्ञान में आया।