ऑपरेशन खुलासा : नकबजनी की गुत्थी सुलझी, तीन आरोपी गिरफ्तार… चोरी का माल बरामद
ऑपरेशन खुलासा के तहत कोतवाली पुलिस ने नकबजनी की वारदात की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


ऑपरेशन खुलासा के तहत कोतवाली पुलिस ने नकबजनी की वारदात की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी हुई नकदी, गहने और कागजात बरामद किए हैं। प्रकरण में आगे की जांच जारी है।मामला 26 जून की रात का है, जब मेघवाल पाड़ा निवासी मांगीलाल अपने परिवार के साथ मकान की छत पर सो रहा था। सुबह उठने पर पता चला कि घर की खिड़की टूटी हुई है और हॉल में रखे बक्से से नकदी, जेवर और दस्तावेज चोरी हो चुके हैं। पीड़ित ने 27 जून कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी, जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत व वृताधिकारी रूपसिंह ईंदा की निगरानी में, थानाधिकारी प्रेमदान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर रिको कॉलोनी निवासी तरुण उर्फ सोनू, भील बस्ती जेठवाई रोड निवासी साहिल और वाल्मीकि कॉलोनी निवासी भवानी कुमार को दस्तयाब किया। पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान अभी जारी है।
Hindi News / Jaisalmer / ऑपरेशन खुलासा : नकबजनी की गुत्थी सुलझी, तीन आरोपी गिरफ्तार… चोरी का माल बरामद