इन विषयों पर चर्चा
बैठक में सफाई, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, परिवहन, पुलिस, होमगार्ड, यातायात, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा कर जिम्मेदार अधिकारियों को समय रहते व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही धार्मिक स्थलों, रास्तों, विश्राम स्थलों, यात्रियों के रुकने की जगहों की मरम्मत व सौंदर्यकरण के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिसकर्मी, सीसीटीवी कैमरे लगाने, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, मोबाइल मेडिकल यूनिट, एम्बुलेंस सेवा, प्राथमिक उपचार केन्द्रों की स्थापना, जातरुओं के आवागमन के विशेष इंतजाम करने को लेकर चर्चा की गई।
पत्रिका की ओर से उठाए मुद्दों पर चर्चा
आगामी भादवा मेले को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से गत कुछ दिनों से पोकरण व रामदेवरा में जातरुओं को होने वाली समस्याओं को लेकर कई समाचारों का प्रकाशन कर ध्यान आकर्षित किया गया। सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने विभागवार समस्याओं पर चर्चा कर समय रहते व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही पोकरण में भी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने को लेकर निर्देशित किया।
ये रहे उपस्थित
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, सहायक निदेशक लोकसेवाएं रोहित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीणकुमार सैन, वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़, सरपंच समंदरसिंह तंवर रामदेवरा के साथ बाबा रामदेव समाधि समिति के पदाधिकारी, व्यापार संघ के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।