scriptमेलार्थियों को मिले बेहतर सुविधाएं, चाक चौबंद हो व्यवस्थाएं : प्रतापसिंह | Patrika News
जैसलमेर

मेलार्थियों को मिले बेहतर सुविधाएं, चाक चौबंद हो व्यवस्थाएं : प्रतापसिंह

पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा गांव में आगामी 25 अगस्त से शुरू होने वाले अंतरप्रांतीय भादवा मेले की तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को कस्बे के पंचायत समिति सांकड़ा सभागार में जिला कलक्टर प्रतापसिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

जैसलमेरJul 14, 2025 / 08:59 pm

Deepak Vyas

पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा गांव में आगामी 25 अगस्त से शुरू होने वाले अंतरप्रांतीय भादवा मेले की तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को कस्बे के पंचायत समिति सांकड़ा सभागार में जिला कलक्टर प्रतापसिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दर्शनार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही बैठक के दौरान राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित खबरों के मुद्दे भी छाए रहे। भादवा मेले से पूर्व ही श्रद्धालुओं की आवक को देखते हुए सभी प्रशासनिक व्यवस्थाएं 10 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने संबंधित विभागों को बाबा रामदेव के भादवा मेले में देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं, सुरक्षित वातावरण मुहैया करवाने के लिए आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मेला क्षेत्र में अव्यवस्थाएं नहीं रहे, यह प्रत्येक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधूरे कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग करने व प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इससे पूर्व मेलाधिकारी व उपखंड अधिकारी लाखाराम चौधरी ने विभिन्न विभागों की ओर से जाने वाली तैयारियों व व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

इन विषयों पर चर्चा

बैठक में सफाई, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, परिवहन, पुलिस, होमगार्ड, यातायात, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा कर जिम्मेदार अधिकारियों को समय रहते व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही धार्मिक स्थलों, रास्तों, विश्राम स्थलों, यात्रियों के रुकने की जगहों की मरम्मत व सौंदर्यकरण के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिसकर्मी, सीसीटीवी कैमरे लगाने, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, मोबाइल मेडिकल यूनिट, एम्बुलेंस सेवा, प्राथमिक उपचार केन्द्रों की स्थापना, जातरुओं के आवागमन के विशेष इंतजाम करने को लेकर चर्चा की गई।

पत्रिका की ओर से उठाए मुद्दों पर चर्चा

आगामी भादवा मेले को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से गत कुछ दिनों से पोकरण व रामदेवरा में जातरुओं को होने वाली समस्याओं को लेकर कई समाचारों का प्रकाशन कर ध्यान आकर्षित किया गया। सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने विभागवार समस्याओं पर चर्चा कर समय रहते व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही पोकरण में भी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने को लेकर निर्देशित किया।

ये रहे उपस्थित

बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, सहायक निदेशक लोकसेवाएं रोहित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीणकुमार सैन, वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़, सरपंच समंदरसिंह तंवर रामदेवरा के साथ बाबा रामदेव समाधि समिति के पदाधिकारी, व्यापार संघ के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaisalmer / मेलार्थियों को मिले बेहतर सुविधाएं, चाक चौबंद हो व्यवस्थाएं : प्रतापसिंह

ट्रेंडिंग वीडियो