दौसा जिले में रेलवे के इस काम से व्यापार को लगेंगे पंख… रेलवे ने इस स्टेशन पर किया ये काम, जानें क्या खास
दौसा जिले में व्यापार को बढ़ाने के उद्देश्य से बनियाना रेलवे स्टेशन पर एक नए माल गोदाम (गुड्स शेड) की एक नई शुरुआत की है। दौसा-गंगापुर सिटी रेल लाइन पर दौसा क्षेत्र के लोगों को व्यापार और रोजगार के नए अवसर मिलना तय है।
बनियाना रेलवे स्टेशन पर गुड्स शेड की शुरूआत, पत्रिका फोटो
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने दौसा जिले में व्यापार को बढ़ाने के उद्देश्य से बनियाना रेलवे स्टेशन पर एक नए माल गोदाम (गुड्स शेड) की एक नई शुरुआत की है। जयपुर मंडल में खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम (गुड्स शेड) की शुरूआत के बाद अब दौसा-गंगापुर सिटी रेल लाइन पर दौसा क्षेत्र के लोगों को व्यापार और रोजगार के नए अवसर मिलना तय है। वहीं रेलवे स्टेशन पर माल लदान और परिचालन दक्षता को भी बढ़ावा मिलना तय है।
सरसों,खाद्यान्न और फ्लोर मिल की लोडिंग की उच्च संभावना
उत्तर पश्चिम रेलवे की जयपुर की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूजा मित्तल के अनुसार जयपुर मंडल के दौसा-गंगापुर सिटी रेल लाइन के बनियाना रेलवे स्टेशन पर नए माल गोदाम (गुड्स शेड) की शुरुआत की गई है। दौसा जिले के उच्च फसल और औद्योगिक क्षेत्र लालसोट,डीडवाना और बस्सी क्षेत्र से सरसों,खाद्यान्न और फ्लोर मिल की लोडिंग की उच्च संभावना है।
इसके अतिरिक्त,भारतीय जिला सर्वेक्षण के अनुसार,जिला क्षेत्र दौसा में पाए जाने वाले प्रमुख खनिजों जैसे सिलिका सैंड,क्वार्ट्ज,सोप स्टोन,चाइना क्ले और आयरन में लगभग 30 लाख टन के भंडार हैं जो लालसोट से 12 किलोमीटर दूर डीगो में स्थित हैं। साथ ही क्षेत्र में लगभग 65 खनन पट्टे हैं जिनमें से 24 प्रमुख खनिजों के और 41 अप्रधान खनिजों के हैं। जो बनियाना रेलवे स्टेशन के आसपास 40 किलोमीटर की सीमा में मौजूद है।
रीको औद्योगिक क्षेत्र भी नजदीक
दौसा,डीडवाना,बस्सी और लालसोट का एक पूरा रीको औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण कई छोटे और बड़े पैमाने के उद्यम हैं। हालाँकि वर्तमान में इस नजदीकी बाजार के आस-पास क्षेत्र में कोई माल गोदाम उपलब्ध न होने के कारण अभी यातायात सड़क मार्ग से किया जा रहा है माल गोदाम खुलने से अब व्यापारी अपना सामान ट्रेन से भेज व मंगवा भी सकेंगे।
विकास के साथ बढ़ेगा व्यापार
बनियाना माल गोदाम से दौसा जिले के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ाने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है। इस पहल का उद्देश्य प्रतिस्पर्धी दरों पर उपयोगकर्ता को अनुकूल सेवाएं प्रदान करना है,जिससे व्यवसायों के लिए माल का रेल परिवहन आसान हो जाएगा। वहीं व्यापार के साथ लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।
Hindi News / Jaipur / दौसा जिले में रेलवे के इस काम से व्यापार को लगेंगे पंख… रेलवे ने इस स्टेशन पर किया ये काम, जानें क्या खास