
पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश की उम्मीद
बीकानेर संभाग में अगले 2-3 दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, जबकि जोधपुर संभाग में केवल कुछ ही स्थानों पर छिटपुट हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है।तेज बारिश होते ही अब कभी भी छलक सकता है बीसलपुर
जयपुर। सावन के शुरूआत की बारिश बीसलपुर बांध को सौगात दे रही है। बांध के भरने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। बांध में हर पल पानी की आवक जारी है। इधर बांध बुधवार शाम आठ बजे तक 314.27 आरएल मीटर को छु गया है। ऐसे में बांध अब केवल 123 सेमी ही खाली रह गया है।इधर बांध के छलकने की उम्मीदों के बीच बीसलपुर बांध के गेट खोलने को लेकर प्रशासन चाक चौबंद हो गया है। तैयारियां तेज कर दी हैं। बांध प्रशासन ने सायरन बजाने, नागरिकों को सूचित करने सहित पूर्व तैयारियों का जायजा लिया है।