scriptJaipur News: हीरापुरा बस टर्मिनल से संचालन पर विवाद, ऑपरेटर्स ने दी 27 को चक्काजाम की चेतावनी | Jaipur News Dispute over operations from Hirapura bus terminal operators warn of blockade on 27th | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: हीरापुरा बस टर्मिनल से संचालन पर विवाद, ऑपरेटर्स ने दी 27 को चक्काजाम की चेतावनी

Hirapura Bus Terminal: जयपुर में हीरापुरा बस टर्मिनल से एक अगस्त से बस संचालन शुरू करने की तैयारी है। निजी ऑपरेटर्स ने इसका विरोध किया है। ऑपरेटर्स ने चेतावनी दी कि यदि जबरन बसें चलवाई गईं तो 27 को चक्काजाम करेंगे। सुविधाओं की कमी को लेकर विरोध जारी है।

जयपुरJul 18, 2025 / 07:20 am

Arvind Rao

Hirapura Bus Terminal

Hirapura Bus Terminal (Patrika Photo)

Hirapura Bus Terminal: जयपुर: परिवहन विभाग एक अगस्त से हीरापुरा बस टर्मिनल शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विभाग अजमेर रोड जाने वाली निजी बसों का संचालन भी हीरापुरा बस टर्मिनल से शुरू कर रहा है।

विभाग के इस निर्णय के विरोध में गुरुवार को निजी बस ऑपरेटर्स आ गए। ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन जयपुर की बैठक आयोजित हुई। इसमें सभी बस ऑपरेटर्स ने हीरापुरा बस टर्मिनल से संचालन शुरू नहीं करने का निर्णय लिया।


बस ऑपरेटर्स की 27 को चक्काजाम की धमकी


ऑपरेटर्स ने चेतावनी दी कि जबरन बसों का संचालन कराया तो 27 अगस्त से बसों का चक्काजाम करेंगे। दरअसल, परिवहन विभाग रोडवेज और निजी बसों का संचालन हीरापुरा बस टर्मिनल से ही कराएगा। शहर में वाहनों के दबाव के कारण बसों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। रोडवेज की 25 फीसदी बसों का संचालन भी हीरापुरा बस टर्मिनल से ही होगा।


रात में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं


बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के महामंत्री प्रवीण अग्रवाल का कहना है कि सिंधी कैंप से करीब 250 बसों का संचालन रात को ही होता है। ऐसे में यात्री अपनी सुविधा अनुसार सिंधी कैंप आ जाते हैं। लेकिन अजमेर रोड शिफ्ट करने से यात्रियों को पहुंचने में दिक्कत होगी। वहीं, दूसरी ओर तर्क है कि सिंधी कैंप पर बस ऑपरेटर्स के ऑफिस बने हैं। हीरापुरा बस टर्मिनल पर सुविधाएं नहीं हैं।

बस ऑपरेटर्स से समझाइश जारी है। एक बैठक हो चुकी है। एक बैठक और करने जा रहे हैं। शहर के लोगों के लिए जो सुविधाजनक होगा, उसके अनुसार समाधान निकाला जाएगा।
-राजेन्द्र सिंह शेखावत, आरटीओ प्रथम

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: हीरापुरा बस टर्मिनल से संचालन पर विवाद, ऑपरेटर्स ने दी 27 को चक्काजाम की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो