विभाग के इस निर्णय के विरोध में गुरुवार को निजी बस ऑपरेटर्स आ गए। ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन जयपुर की बैठक आयोजित हुई। इसमें सभी बस ऑपरेटर्स ने हीरापुरा बस टर्मिनल से संचालन शुरू नहीं करने का निर्णय लिया।
बस ऑपरेटर्स की 27 को चक्काजाम की धमकी
ऑपरेटर्स ने चेतावनी दी कि जबरन बसों का संचालन कराया तो 27 अगस्त से बसों का चक्काजाम करेंगे। दरअसल, परिवहन विभाग रोडवेज और निजी बसों का संचालन हीरापुरा बस टर्मिनल से ही कराएगा। शहर में वाहनों के दबाव के कारण बसों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। रोडवेज की 25 फीसदी बसों का संचालन भी हीरापुरा बस टर्मिनल से ही होगा।
रात में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं
बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के महामंत्री प्रवीण अग्रवाल का कहना है कि सिंधी कैंप से करीब 250 बसों का संचालन रात को ही होता है। ऐसे में यात्री अपनी सुविधा अनुसार सिंधी कैंप आ जाते हैं। लेकिन अजमेर रोड शिफ्ट करने से यात्रियों को पहुंचने में दिक्कत होगी। वहीं, दूसरी ओर तर्क है कि सिंधी कैंप पर बस ऑपरेटर्स के ऑफिस बने हैं। हीरापुरा बस टर्मिनल पर सुविधाएं नहीं हैं।
बस ऑपरेटर्स से समझाइश जारी है। एक बैठक हो चुकी है। एक बैठक और करने जा रहे हैं। शहर के लोगों के लिए जो सुविधाजनक होगा, उसके अनुसार समाधान निकाला जाएगा।
-राजेन्द्र सिंह शेखावत, आरटीओ प्रथम