scriptRajasthan Rain Alert: राजस्थान में फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | Rajasthan Rain Alert: Heavy rain will start again in Rajasthan from July 27 | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम केन्द्र के अनुसार पांच दिन अभी राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इसके बाद 27 जुलाई से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश शुरू होगी, जो 30 जुलाई तक चलेगा।

जयपुरJul 22, 2025 / 08:55 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Rain Alert

फोटो पत्रिका

Rajasthan Rain Alert: जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम केन्द्र के अनुसार पांच दिन अभी राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इसके बाद 27 जुलाई से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश शुरू होगी, जो 30 जुलाई तक चलेगा।

संबंधित खबरें

मौसम केन्द्र के अनुसार वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से 24 जुलाई के आसपास एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 27 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश की गतिविधियों में पुनः बढ़ोतरी होने के आसार है। इसके अलावा 22-23 जुलाई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।
कोटा, भरतपुर संभाग में 23 जुलाई को कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार 24-26 जुलाई को भी राज्य में कहीं-कहीं हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। इधर, मंगलवार को अलवर और दौसा जिले में बारिश हुई। अलवर में 64 और दौसा के लवान में 80 मिलमीटर बारिश हुई।

सातलखेड़ी, सांगोद व सोजपुर में झमाझम बारिश

कोटा जिले के सातलखेड़ी, सांगोद और झालावाड़ जिले के सोजपुर क्षेत्र में मंगलवार को तेज बारिश हुई। कोटा जिले के सातलखेड़ी क्षेत्र में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक बारिश शुरू हुई, जो थोड़ी ही देर में मूसलाधार रूप ले ली। करीब पौन घंटे की तेज बारिश से गलियों और सड़कों पर पानी भर गया।
सांगोद क्षेत्र में दिनभर उमस भरी गर्मी रही, लेकिन रात को करीब साढ़े सात बजे आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। यह बारिश करीब 20 मिनट तक हुई और उसके बाद रिमझिम फुहारें देर रात तक चलती रहीं। झालावाड़ जिले के सोजपुर कस्बे में शाम करीब छह बजे आधा घंटे तेज बारिश हुई। अचानक बदले मौसम से लोगों को उमस से राहत मिली।

बानसूर में एक घंटे जोरदार बारिश

अलवर के बानसूर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। बारिश से जहां उमस से राहत मिली, वहीं कस्बे की मुख्य सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। सड़कों पर जल भराव से वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी हुई। तेज बारिश के चलते कच्ची नालियों से निकलकर कचरा और गंदगी सड़कों पर बहने लगी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो