scriptजयपुर सहित 5 जिलों में घर बनाने का सपना हुआ महंगा, आवासन मंडल ने बढ़ाई आवासीय भूखंडों की दरें; जानें | Housing Board has increased rates of residential plots in rajasthan | Patrika News
जयपुर

जयपुर सहित 5 जिलों में घर बनाने का सपना हुआ महंगा, आवासन मंडल ने बढ़ाई आवासीय भूखंडों की दरें; जानें

जयपुर सर्कल के अलावा अलवर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर सर्कल में भी आवासीय भूखंडों की दरें बढ़ाई गई हैं।

जयपुरJul 23, 2025 / 07:40 am

Lokendra Sainger

rajasthan housing board

Photo- Patrika Network

राजस्थान आवासन मंडल की योजनाओं में घर बनाने के लिए जमीन खरीदना अब महंगा सौदा हो गया है। मंगलवार को जारी आदेश में जयपुर में 900 रुपए प्रति वर्ग मीटर से लेकर 7,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर तक की दरों में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि व्यावसायिक और संस्थानिक भूखंडों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जयपुर सर्कल के अलावा अलवर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर सर्कल में भी आवासीय भूखंडों की दरें बढ़ाई गई हैं।

संबंधित खबरें

एक वर्ष पहले राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने जमीनों की कीमतें 8.50 से लेकर 26 फीसदी तक बढ़ाई थी। सबसे ज्यादा कीमतें हनुमानगढ़, झुंझुनूं की स्कीमों में बढ़ाई गई थी।

जयपुर की प्रमुख योजनाओं में बढ़ी दरें

क्षेत्रइस वर्ष (2025)पिछले वर्ष (2024)
प्रताप नगर23,97019,465
वाटिका7,0454,890
महला3,5552,620
मानसरोवर41,09533,315
जवाहर नगर16,87015,545
मालवीय नगर18,89018,890
लालकोठी16,87015,545
इंदिरा गांधी नगर23,85019,395
नोट: दरें रुपए प्रति वर्ग मीटर में हैं।

Hindi News / Jaipur / जयपुर सहित 5 जिलों में घर बनाने का सपना हुआ महंगा, आवासन मंडल ने बढ़ाई आवासीय भूखंडों की दरें; जानें

ट्रेंडिंग वीडियो