scriptसीमा पर मोर्चा संभालने के लिए ‘बैटल रेडी’ हो रहे CISF जवान, आतंकी हमलों से निपटने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग शुरू | Rajasthan Jaipur CISF Personnel Now Battle Ready for Border Duties Special Training Counter Terror Threats | Patrika News
जयपुर

सीमा पर मोर्चा संभालने के लिए ‘बैटल रेडी’ हो रहे CISF जवान, आतंकी हमलों से निपटने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग शुरू

सीआईएसएफ को बॉर्डर ड्यूटी के लिए ‘बैटल रेडी’ बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद जवानों को सेना के साथ जम्मू-कश्मीर में विशेष युद्ध कौशल की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमें नाइट ऑपरेशन, जंगल वार और घुसपैठ रोकथाम शामिल हैं।

जयपुरJul 23, 2025 / 08:01 am

Arvind Rao

Rajasthan Jaipur CISF

अब बॉर्डर पर भी ‘बैटल रेडी’ (फोटो- पत्रिका)

…देवेंद्र सिंह राठौड़
जयपुर:
एयरपोर्ट और औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को अब बॉर्डर पर तैनात करने की तैयारी चल रही है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब सीआईएसएफ ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के साथ मिलकर अपने जवानों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें


बता दें कि बदलते सुरक्षा हालात में किसी भी चुनौती का सामना बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। इस पहल का मकसद जवानों को आधुनिक खतरों से निपटने के लिए ‘बैटल रेडी’ बनाना बताया जा रहा है।
CISF Personnel Now Battle Ready


60-60 जवान कर रहे स्पेशल ट्रेनिंग


सीआईएसएफ अधिकारियों के अनुसार, पहली बार पूरे बैच को सेना की विशेष यूनिट्स के साथ युद्ध कौशल की ट्रेनिंग दी जा रही है। देशभर से सीआईएसएफ के क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) जवानों को ही शामिल किया है। हर बैच में 60-60 जवानों को शामिल किया गया है। इनकी ट्रेनिंग की अवधि 1 महीने की होती है।

वर्तमान में दूसरा बैच चल रहा है। उन्हें घाटी में बड़े पैमाने पर सेना की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमें जवानों को नाइट ऑपरेशन, जंगल युद्ध, क्लोज कॉम्बैट और घुसपैठ रोकने के गुर सिखाए जा रहे हैं। खास बात है कि पहले इस ट्रेनिंग का मौका कुछ चुनिंदा जवानों को ही मिलता था।
CISF Personnel Now Battle Ready


बॉर्डर और आतंकी हमले से निपटने को हो रहे तैयार


बताया जा रहा है कि भारतीय सेना और सीआईएसएफ के संयुक्त तत्वावधान में चल रही इस स्पेशल ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य सीआईएसएफ जवानों को जटिल और गंभीर खतरे वाली परिस्थितियों में भी कुशलतापूर्वक काम करने के लिए तैयार करना है।
साथ ही शहरी परिवेश में युद्ध नीति का अनुभव रखने वाले इन जवानों को अब बॉर्डर और आतंकी हमलों के लिहाज से तैयार किया जाना है, ताकि वे हर चुनौती से निपट सकें। भविष्य में इस एडवांस ट्रेनिंग के लिए सीआईएसएफ की अन्य यूनिट्स को भी शामिल किया जाएगा।


क्या कहना है अजय दहिया का


यह प्रशिक्षण जवानों को पारंपरिक सुरक्षा दायरे से आगे ले जाकर असामान्य खतरों से निपटने की नई क्षमता प्रदान करेगा। सेना के साथ तालमेल से न केवल रणनीतिक दक्षता बढ़ रही है, बल्कि जवान हर परिदृश्य में प्रभावी कार्रवाई के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से भी तैयार हो रहे हैं।
-अजय दहिया, उप महानिरीक्षक, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, सीआईएसएफ

Hindi News / Jaipur / सीमा पर मोर्चा संभालने के लिए ‘बैटल रेडी’ हो रहे CISF जवान, आतंकी हमलों से निपटने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो