scriptFree Coaching: निःशुल्क कोचिंग का सुनहरा मौका, पोर्टल खुलने से पहले जनाधार व डिजी-लॉकर में दस्तावेज करें अपडेट | Golden opportunity to get free coaching, submit documents in Digi-Locker and Janadhar | Patrika News
जयपुर

Free Coaching: निःशुल्क कोचिंग का सुनहरा मौका, पोर्टल खुलने से पहले जनाधार व डिजी-लॉकर में दस्तावेज करें अपडेट

Free Coaching In Rajasthan: मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए पोर्टल जल्द होगा शुरू, आवेदन से पहले दस्तावेजों का अपडेट जरूरी।

जयपुरJul 18, 2025 / 10:35 pm

rajesh dixit

Free Coaching Center

Free Coaching Center

Anuprati Coaching Scheme: जयपुर। राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन पोर्टल जल्द ही खोला जाने वाला है। इस योजना के तहत चयनित पात्र विद्यार्थियों को प्रोफेशनल कोर्सेज और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी ने बताया कि योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को आसान और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से अभ्यर्थियों को आवेदन से पूर्व जनाधार व डिजी-लॉकर में जरूरी दस्तावेज जैसे मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, 10वीं और 12वीं की अंकतालिकाएं आदि अपडेट करवाने होंगे।
मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि सत्र 2024-25 से लागू संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार ही पात्रता का निर्धारण किया जाएगा। आवेदन के दौरान पोर्टल पर डाटा ऑटो-फेच होने के कारण अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया है कि वे पहले से सभी जानकारियों और दस्तावेजों को अपडेट कर लें, ताकि आवेदन में कोई परेशानी न आए।
गौरतलब है कि अनुप्रति योजना के तहत राज्य के मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। यह योजना युवाओं में आत्मनिर्भरता और सफलता के नए द्वार खोल रही है।

Hindi News / Jaipur / Free Coaching: निःशुल्क कोचिंग का सुनहरा मौका, पोर्टल खुलने से पहले जनाधार व डिजी-लॉकर में दस्तावेज करें अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो