scriptWeather Update : राजस्थान के 17 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट, बीसलपुर बांध छलकने से महज 18 सेंटीमीटर बाकी | Weather Update IMD Yellow Alert Today Rajasthan 17 districts Rain Bisalpur Dam Update just 18 cm away from overflowing | Patrika News
जयपुर

Weather Update : राजस्थान के 17 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट, बीसलपुर बांध छलकने से महज 18 सेंटीमीटर बाकी

Weather Update : मौसम विभाग ने आज 22 जुलाई को राजस्थान के 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 27-28 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम, जानें। वहीं बीसलपुर बांध छलकने से महज 18 सेंटीमीटर बाकी है।

जयपुरJul 22, 2025 / 12:57 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update IMD Yellow Alert Today Rajasthan 17 districts Rain Bisalpur Dam Update just 18 cm away from overflowing
play icon image

फाइल फोटो पत्रिका

Weather Update : मौसम विभाग का आज राजस्थान के 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार थोड़ी देर में राजस्थान के जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर जिले और आसपास के क्षेत्रों में अलग अलग स्थानों पर हनल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जल संसाधन विभाग के अनुसार बीसलपुर बांध के गेट अब 23 जुलाई को खोले जाएंगे। इसके साथ ही पानी की निकासी शुरू होगी।

संबंधित खबरें

भारी बारिश का दौर एक बार फिर होगा शुरू

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया मानसून ट्रफ लाइन अब अपने सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है। पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगामी दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले 4-5 दिन सिर्फ छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि अधिकांश जगह मौसम साफ रहेगा। वहीं 27-28 जुलाई से मौसम का मिजाज बदल जाएगा। 27-28 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में नया सिस्टम आने की संभावना है। जिससे राजस्थान में भारी बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो सकता है।

राज्य में सर्वाधिक बारिश भीम में दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक बारिश राजसमंद के भीम में 13 मिलीमीटर दर्ज की गई।

श्रीगंगानगर में 37.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान अजमेर में 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बीसलपुर बांध महज 18 सेंटीमीटर रह गया है बाकी

बीसलपुर बांध निर्माण के बाद अब तक 7 बार ओवरफ्लो हुआ है और फुल कैपेसिटी यानि 315.50 आरएल मीटर तक पानी का भराव होने के बाद ही डेम के गेट खोले गए हैं। जल संसाधन विभाग के अनुसार आज बीसलपुर बांध का जलस्तर 315.32 आरएल मीटर है। इस प्रकार बीसलपुर डेम अब भी अपनी फुल कैपेसिटी से 18 सेंटीमीटर दूर है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : राजस्थान के 17 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट, बीसलपुर बांध छलकने से महज 18 सेंटीमीटर बाकी

ट्रेंडिंग वीडियो