बांध में हैं 18 गेट
आपको बता दें कि बीसलपुर बांध में कुल 18 गेट हैं। इन गेटों को खोलने से पहले से प्रशासन इनकी मॉनिटरिंग करता है। जैसे ही बांध छलकने को तैयार रहता है,उससे पहले सायरन बजाकर आस-पास के नागरिकों को सूचित किया जाता है। इसके अलावा बांध के गेट खोलने से पहले पूजा-अर्चना भी होती है।एक दिन में ही आया 12 सेमी पानी
बांध में त्रिवेणी का पानी तेज गति से आ रहा है। त्रिवेणी तीन मीटर से अधिक तेज बहाव से बह रही है। इससे बीसलपुर बांध में पिछले एक दिन में 12 सेमी से अधिक पानी की आवक हो चुकी है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध में बुधवार दोपहर बारह बजे तक 314.25आरएल मीटर तक पानी आ चुका है।अब जानें किस रफ्तार से भर रहा बांध
10 जुलाई-313.89 आरएल मीटर11 जुलाई-313.90 आरएल मीटर
12 जुलाई-313.92 आरएल मीटर
13 जुलाई-313.95 आरएल मीटर
14 जुलाई-314.03 आरएल मीटर
15 जुलाई-314.13 आरएल मीटर
16 जुलाई-314.25 आरएल मीटर