scriptBisalpur Dam : शुरू हो गई उल्टी गिनती, 125 सेमी खाली है अब बांध, छलकने से पहले प्रशासन ने संभाला मोर्चा | Bisalpur Dam: The countdown has begun, the dam is now 125 cm empty, the administration took charge before it overflows | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam : शुरू हो गई उल्टी गिनती, 125 सेमी खाली है अब बांध, छलकने से पहले प्रशासन ने संभाला मोर्चा

Bisalpur Water Storage: इधर बांध के छलकने की उम्मीदों के बीच बीसलपुर बांध के गेट खोलने को लेकर प्रशासन चाक चौबंद हो गया है। तैयारियां तेज कर दी हैं। बांध प्रशासन ने सायरन बजाने, नागरिकों को सूचित करने सहित पूर्व तैयारियों का जायजा लिया है।

जयपुरJul 16, 2025 / 12:20 pm

rajesh dixit

Bisalpur Dam Water Level Update: जयपुर। सावन के शुरूआत की बारिश बीसलपुर बांध को सौगात दे रही है। बांध के भरने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। बांध में हर पल पानी की आवक जारी है। इधर बांध बुधवार दोपहर तक 314.25 आरएल मीटर को छु गया है। ऐसे में बांध अब केवल 125 सेमी ही खाली रह गया है।
इधर बांध के छलकने की उम्मीदों के बीच बीसलपुर बांध के गेट खोलने को लेकर प्रशासन चाक चौबंद हो गया है। तैयारियां तेज कर दी हैं। बांध प्रशासन ने सायरन बजाने, नागरिकों को सूचित करने सहित पूर्व तैयारियों का जायजा लिया है।

बांध में हैं 18 गेट

आपको बता दें कि बीसलपुर बांध में कुल 18 गेट हैं। इन गेटों को खोलने से पहले से प्रशासन इनकी मॉनिटरिंग करता है। जैसे ही बांध छलकने को तैयार रहता है,उससे पहले सायरन बजाकर आस-पास के नागरिकों को सूचित किया जाता है। इसके अलावा बांध के गेट खोलने से पहले पूजा-अर्चना भी होती है।

एक दिन में ही आया 12 सेमी पानी

बांध में त्रिवेणी का पानी तेज गति से आ रहा है। त्रिवेणी तीन मीटर से अधिक तेज बहाव से बह रही है। इससे बीसलपुर बांध में पिछले एक दिन में 12 सेमी से अधिक पानी की आवक हो चुकी है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध में बुधवार दोपहर बारह बजे तक 314.25आरएल मीटर तक पानी आ चुका है।

अब जानें किस रफ्तार से भर रहा बांध

10 जुलाई-313.89 आरएल मीटर
11 जुलाई-313.90 आरएल मीटर
12 जुलाई-313.92 आरएल मीटर
13 जुलाई-313.95 आरएल मीटर
14 जुलाई-314.03 आरएल मीटर
15 जुलाई-314.13 आरएल मीटर
16 जुलाई-314.25 आरएल मीटर

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam : शुरू हो गई उल्टी गिनती, 125 सेमी खाली है अब बांध, छलकने से पहले प्रशासन ने संभाला मोर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो