कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार शाम दादिया पहुंचे। उन्होंने सभा स्थल का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य की डबल इंजन सरकार आमजन के सपनों को साकार कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सहकारिता गांव, किसान, गरीब और मजदूर से सीधे जुड़ी हुई है और इस क्षेत्र का विस्तार इन वर्गों के उत्थान में सहायक है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार गृह विभाग को संसाधनों की पर्याप्त आपूर्ति कर रही है, जिससे पुलिस प्रशासन और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर सके।
सभा स्थल पर मुख्यमंत्री ने आगंतुकों की सुविधा के लिए पेयजल, पार्किंग, बैठक, प्रदर्शनी स्थल और आवाजाही मार्गों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने मानसूनी मौसम को देखते हुए बारिश से सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गुरुवार को आयोजित होने वाला यह उत्सव न केवल युवाओं के लिए रोजगार का अवसर लेकर आएगा, बल्कि प्रदेश के सहकारिता क्षेत्र को भी नई दिशा देगा। सभी की निगाहें इस ऐतिहासिक आयोजन पर टिकी हुई हैं।