भाजयुमो नेता शराब तस्करी करते पकड़ाया
बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार से अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना पर आबकारी विभाग ने पौड़ी गांव के पास पौड़ी-मझौली मार्ग पर कार की घेराबंदी की। कार (Alto K10 क्रमांक MP20 CG 3453) को रोककर जब कार की तलाश ली गई तो उसमें से 20 पेटी देशी शराब जब्त की गई। कार चला रहे युवक को भी हिरासत में लिया गया जिसने अपना नाम प्रशांत राय बताया है। प्रशांत मझौली युवा मोर्चा पश्चिम मंडल में कार्यालय मंत्री है।
कांग्रेस ने साधा निशाना
भाजयुमो नेता प्रशांत राय के अवैध शराब की तस्करी पकड़े जाने पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। कांग्रेस का कहना है कि भाजयुमो नेताओं के कारनामे सामने आने लगे हैं। कभी कोई बलात्कार के आरोप में तो कोई अवैध शराब तस्करी में पकड़ा जा रहा है। जनता अब सब देख रही है और समय आने पर जवाब देगी। आरोपी प्रशांत के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।