scriptएमपी में भाजयुमो नेता गिरफ्तार, कार में मिली 5 लाख की शराब… | mp news BJYM Leader Got Arrested found 5 lakh alcohol in car | Patrika News
जबलपुर

एमपी में भाजयुमो नेता गिरफ्तार, कार में मिली 5 लाख की शराब…

mp news: भाजयुमो नेता कार से शराब की तस्करी करते हुए पकड़ाया, कार में मिली करीब 5 लाख की शराब…।

जबलपुरJul 17, 2025 / 05:51 pm

Shailendra Sharma

jabalpur

BJYM Leader Prashant Rai Arrest (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) के पदाधिकारी को शराब की तस्करी करते हुए आबकारी विभाग ने पकड़ा है। बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात BJYM नेता में अपनी कार में अवैध शराब भरकर ले जा रहा था जिसे आबकारी विभाग ने पौड़ी-मझौली रोड पर घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर कार से 20 पेटी (180 लीटर) देशी शराब मिली है।

भाजयुमो नेता शराब तस्करी करते पकड़ाया

बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार से अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना पर आबकारी विभाग ने पौड़ी गांव के पास पौड़ी-मझौली मार्ग पर कार की घेराबंदी की। कार (Alto K10 क्रमांक MP20 CG 3453) को रोककर जब कार की तलाश ली गई तो उसमें से 20 पेटी देशी शराब जब्त की गई। कार चला रहे युवक को भी हिरासत में लिया गया जिसने अपना नाम प्रशांत राय बताया है। प्रशांत मझौली युवा मोर्चा पश्चिम मंडल में कार्यालय मंत्री है।

कांग्रेस ने साधा निशाना

भाजयुमो नेता प्रशांत राय के अवैध शराब की तस्करी पकड़े जाने पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। कांग्रेस का कहना है कि भाजयुमो नेताओं के कारनामे सामने आने लगे हैं। कभी कोई बलात्कार के आरोप में तो कोई अवैध शराब तस्करी में पकड़ा जा रहा है। जनता अब सब देख रही है और समय आने पर जवाब देगी। आरोपी प्रशांत के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Jabalpur / एमपी में भाजयुमो नेता गिरफ्तार, कार में मिली 5 लाख की शराब…

ट्रेंडिंग वीडियो