Ear Surgery : कान के ऑपरेशन के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो ऑपरेशन हो सकता है फेल
Things to Keep in Mind after Ear Surgery : क्या आप जानते हैं कि सावधानी न बरतने पर सफल कान का ऑपरेशन भी फेल हो सकता है? जयपुर के सीनियर ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. भीम सिंह पांडेय बताते हैं कि ऑपरेशन के बाद की लापरवाही ही अक्सर फेलियर की वजह बनती है।
Things to keep in mind after ear surgery (फोटो सोर्स: Dr. Bhim Singh Pandey)
Avoid these Mistakes after Ear Surgery : क्या आप जानते हैं की बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया कान का ऑपरेशन भी सावधानी नहीं बरतने के कारण फेल हो सकता है। कान के ऑपरेशन को फेल होने से बचाना मरीज की भी जिम्मेदारी है। जयपुर से सीनियर नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. भीम सिंह पांडेय ने कहा मुझे उम्मीद है कि अगर आप समझ जाएंगे कि ऑपरेशन (Ear Surgery) फेल होने के क्या कारण है तो आप ऑपरेशन के बाद में बताई गई सावधानियों का महत्व समझकर पूरा ख्याल रखेंगे। (Ear Operation Failure Reasons)
डॉ. भीम सिंह पांडेय ने कहा, कान का ऑपरेशन (Ear Surgery) करते समय कान के अंदर नया पर्दा लगाया जाता है हो सकता है सुनने की नई हड्डियां भी बैठाई जाए। यह सब इतने नाजुक होते हैं कि इन्हें किसी तरह का टांका लगाकर फिक्स नहीं किया जा सकता। इन्हे जेल फॉम नामक जैली जैसे पदार्थ का सहारा देकर अपनी जगह बैठा दिया जाता है। लगभग 6 से 8 हफ्ते में यह शरीर का हिस्सा बन जाते हैं। सर को झटका लगने से कान का नया पर्दा और हड्डियां अपनी जगह से हिल सकते हैं जो कि ऑपरेशन के फेल होने का कारण बन सकता है। ऑपरेशन फेल हो जाने का अन्य प्रमुख कारण है कान में इंफेक्शन हो जाना। तो आइए आज ऑपरेशन (Ear Surgery) के बाद बरतने वाली सावधानियां को जानें।
कान को सूखा रखना बहुत ही जरूरी (Keep ears dry after surgery)
Keep ears dry after surgery पहले हफ्ते में कान की पट्टी और कान को सूखा रखना बहुत ही जरूरी है, इसलिए एक हफ्ते तक बाल ना धोएं, इसके बाद बाल धोने से पहले रूई की एक गोली को नारियल या सरसों के तेल में भिगोकर अच्छी तरह निचोड़ कर उस से कान का छेद बंद करें, इस से कान में पानी नहीं जाएगा।
डॉ. पांडेय के अनुसार, नाक कान और गला अंदर से एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं, एक का इन्फेक्शन दूसरे में फैल सकता है इसलिए पूरी कोशिश करें कि आपको जुकाम ना लगे और गला खराब ना हो।
दवाइयां बीच में हरगिज ना छोड़े
दवाई के संबंध में आपको जो भी निर्देश दिए गए होंगे उनका पक्की तरह पालन करें। दवाइयां बीच में हरगिज ना छोड़े, यह दवाइयां इंफेक्शन से बचाने और छींकों की संभावना कम करने के लिए दी जाती है, छींक से कान के नए पर्दे पर जोर पड़ता है, अगर छींक आ जाए तो मुंह खोलकर छींके। अपनी नोज ब्लो न करें, मतलब जोर से नाक ना सिनकें। कान बंद बंद लगेगा लेकिन उसे खोलने की कोशिश ना करें।
कुछ हफ्तों तक भारी वजन नहीं उठाना चाहिए और किसी भी प्रकार का दौड़ नहीं लगाना चाहिए। फूंक मारने वाले खिलौने जैसे कि सीटी या गुब्बारे और फूंक मार कर बजाने वाले म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स जैसे की बांसुरी आदि का प्रयोग मना है।
ऑपरेशन के हफ्ते 10 दिन की छुट्टी करें
डॉ. भीम सिंह पांडेय ने बताया बच्चे ऑपरेशन के हफ्ते 10 दिन बाद तक स्कूल की छुट्टी करें और बाहर खेलने में न जाएं। बड़े भी हफ्ते 10 दिन बाद काम पर जा सकते हैं, हां वर्क फ्रॉम होम जल्दी शुरू किया जा सकता है। काम पर जाना इस बात पर भी निर्भर करेगा कि मरीज किस प्रकार का काम करता है। ध्यान रहे की गाड़ी के गड्ढे या स्पीड ब्रेकर पर उछलने से सर को झटका लग सकता है।
Ear Cleaning Buds: क्या कान साफ करने के लिए करना चाहिए इयरबड्स का इस्तेमाल
हवाई यात्रा नहीं करनी चाहिए (Flying after ear surgery)
4 हफ्ते तक हवाई यात्रा नहीं करनी चाहिए क्योंकि हवाई यात्रा के दौरान कान में होने वाले दबाव के बदलाव से नया पर्दा और हड्डियां अपनी जगह से हिल सकते हैं और ऑपरेशन फेल हो सकता है। दूसरे महीने में भी यदि हवाई यात्रा करनी हो तो अपने सर्जन से पूछ कर करें। 6 से 8 हफ्ते तक तैराकी ना करें, डाइविंग तो बिल्कुल भी नहीं।
इन सभी बातों का यदि आप पालन करेंगे तो ऑपरेशन के फेल होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी। ENT Specialist Dr. Bhim Singh Pandey
Hindi News / Health / Ear Surgery : कान के ऑपरेशन के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो ऑपरेशन हो सकता है फेल