नगर परिषद के जेईएन प्रेम कुमार के अनुसार तिलक सर्किल से करणी चौक के बीच पूर्व में बनी सीसी सडक़ पर काफी गड्ढ़े बन गए थे। इसकी मरम्मत संभव नहीं थी। इसलिए सडक़ को उखाडकऱ अब डामर सडक़ बना रहे हैं। इस पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
तकरीबन सभी सरकारी कार्यालय इस सडक़ के आसपास ही हैं। सरकारी आवास भी सडक़ की दूसरी साइड में बने हैं। इस वजह से इस सडक़ से आवागमन खूब रहता है। बावजूद इस सडक़ की बदहाल स्थिति से नागरिक परेशान हो रहे हैं।
सडक़ को तोडऩे का काम शुरू करते ही बरसात आ गई। इस वजह से आगे का काम रोक दिया गया है। बरसात का मौसम खत्म होते ही सडक़ निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है दिवाली से पहले यह सडक़ तैयार हो जाएगी।
-सुरेंद्र यादव, आयुक्त, नगर परिषद हनुमानगढ़
कंक्रीट-सीमेंट से बनी यह सडक़ कुछ महीने बाद ही टूटने लगी। जरूर किसी तरह की लापरवाही रही होगी। निर्माण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान रखा जाता तो शायद आज इसे उखाडऩे की जरूरत नहीं पड़ती।
-कपिल सहारण, नागरिक, हनुमानगढ़