scriptभ्रष्टाचार का मलबा, उखाड़ रहे सडक़ | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

भ्रष्टाचार का मलबा, उखाड़ रहे सडक़

हनुमानगढ़. जंक्शन में तिलक सर्किल से करणी चौक तक की सडक़ तीन-चार वर्ष से बदहाल स्थिति में है। दिन में सैंकड़ों की संख्या में यहां से वाहन गुजरते हैं।

हनुमानगढ़Jul 19, 2025 / 11:10 am

Purushottam Jha

हनुमानगढ़. जंक्शन में तिलक सर्किल से करणी चौक तक की सडक़ तीन-चार वर्ष से बदहाल स्थिति में है। दिन में सैंकड़ों की संख्या में यहां से वाहन गुजरते हैं।

हनुमानगढ़. जंक्शन में तिलक सर्किल से करणी चौक तक की सडक़ तीन-चार वर्ष से बदहाल स्थिति में है। दिन में सैंकड़ों की संख्या में यहां से वाहन गुजरते हैं।

-सडक़ के बीच पड़ा मलबा सरकारी तंत्र की लापरवाही कर रहा बयां
-जंक्शन में तिलक सर्किल से करणी चौक के बीच बनी आरसीसीसी सडक़ के टूटने पर अब इसे उखाडऩे का फरमान, नए सिरे से डामर सडक़ बनाने पर फिर होंगे लाखों खर्च
हनुमानगढ़. जंक्शन में तिलक सर्किल से करणी चौक तक की सडक़ तीन-चार वर्ष से बदहाल स्थिति में है। दिन में सैंकड़ों की संख्या में यहां से वाहन गुजरते हैं। इनमें अफसर, नेता और आम पब्लिक सब शामिल हैं। परंतु इस सडक़ का नियोजित तरीके से निर्माण करवाने को लेकर कोई गंभीर नहीं है। नागरिकों की मांग पर करीब पांच वर्ष पहले इस सडक़ को तोडकऱ कंक्रीट-सीमेंट से दोबारा सीसी सडक़ का निर्माण किया गया था। ताकि भविष्य में इस सडक़ में गड्ढ़े आदि नहीं बन सकें। लेकिन हुआ फिर वही। जिसका अंदेशा था। सडक़ निर्माण के कुछ महीने बाद ही कंक्रीट उखडऩे लगी। धीरे-धीरे गड्ढ़े बनने लगे। इस सडक़ की बदहाली ऐसी हो गई थी लोग से यहां निकलना मुनासिब नहीं समझते थे। नागरिकों की मांग पर अब इस सीसी सडक़ को उखाडकऱ फिर से डामर सडक़ बनाने का काम शुरू किया गया है। इसके तहत सीसी सडक़ को उखाडऩे का काम शुरू कर दिया गया है। बरसात की वजह से एक बार काम बंद करवा दिया गया है। इस बीच सडक़ पर पड़ा मलबा, सरकारी तंत्र में हो रहे भ्रष्टाचार व लापरवाही को बयां कर रहा है। नागरिकों का कहना है कि सडक़ निर्माण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और नियोजित तरीके से सडक़ों का निर्माण किया जाए तो निश्चित तौर पर सडक़ों की मियाद बढ़ेगी। सरकारी धन का अपव्यय रुकेगा।
एक करोड़ खर्च होंगे
नगर परिषद के जेईएन प्रेम कुमार के अनुसार तिलक सर्किल से करणी चौक के बीच पूर्व में बनी सीसी सडक़ पर काफी गड्ढ़े बन गए थे। इसकी मरम्मत संभव नहीं थी। इसलिए सडक़ को उखाडकऱ अब डामर सडक़ बना रहे हैं। इस पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
सरकारी कार्यालय नजदीक
तकरीबन सभी सरकारी कार्यालय इस सडक़ के आसपास ही हैं। सरकारी आवास भी सडक़ की दूसरी साइड में बने हैं। इस वजह से इस सडक़ से आवागमन खूब रहता है। बावजूद इस सडक़ की बदहाल स्थिति से नागरिक परेशान हो रहे हैं।
दिवाली से पहले तैयार
सडक़ को तोडऩे का काम शुरू करते ही बरसात आ गई। इस वजह से आगे का काम रोक दिया गया है। बरसात का मौसम खत्म होते ही सडक़ निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है दिवाली से पहले यह सडक़ तैयार हो जाएगी।
-सुरेंद्र यादव, आयुक्त, नगर परिषद हनुमानगढ़
गुणवत्ता का ध्यान नहीं
कंक्रीट-सीमेंट से बनी यह सडक़ कुछ महीने बाद ही टूटने लगी। जरूर किसी तरह की लापरवाही रही होगी। निर्माण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान रखा जाता तो शायद आज इसे उखाडऩे की जरूरत नहीं पड़ती।
-कपिल सहारण, नागरिक, हनुमानगढ़

Hindi News / Hanumangarh / भ्रष्टाचार का मलबा, उखाड़ रहे सडक़

ट्रेंडिंग वीडियो