यह घटना जाखोद खेड़ा–मंडी आदमपुर रेल लाइन पर किलोमीटर 170/12-14 के बीच हुई। भारी बारिश के चलते तेज बहाव से रेल लाइन के नीचे गड्ढा हो गया था। संजय कुमार मेघवाल ने कटाव देख स्थिति की गंभीरता को समझा। उसी वक्त हिसार की ओर से रेवाड़ी-भटिंडा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 54782) आती दिखी।
कंट्रोल रूम को दी सूचना
संजय ने बिना देर किए अपनी लाल रंग की शर्ट उतारी और हवा में लहराते हुए ट्रेन की तरफ दौड़ा। इस दौरान ट्रेन तेजी से ट्रेक पर चली आ रही थी। लगभग 500 मीटर दौड़ने के बाद लोको पायलट ने संकेत समझते हुए समय रहते ट्रेन को रोक दिया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, संजय की तत्परता से तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। ट्रैक की मरम्मत के बाद ट्रेन को नियंत्रित गति से आगे रवाना किया।