scriptप्लास्टिक थैली नहीं, गाय के गोबर से बने गमलों में तैयार किए पौधे | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

प्लास्टिक थैली नहीं, गाय के गोबर से बने गमलों में तैयार किए पौधे

हनुमानगढ़. प्लास्टिक की थैली में पौधे तैयार करने की बजाय इसे गाय के गोबर से बने गमलों में तैयार किया गया। इसके बाद सावन महीना शुरू होने पर अब इसे लगाने का काम मंगलवार से शुरू किया गया।

हनुमानगढ़Jul 16, 2025 / 07:04 pm

Purushottam Jha

प्लास्टिक थैली नहीं, गाय के गोबर से बने गमलों में तैयार किए पौधे

प्लास्टिक थैली नहीं, गाय के गोबर से बने गमलों में तैयार किए पौधे

-जिला मुख्यालय पर नई सब्जी मंडी के शुरू होने से पहले इसकी खुशहाली को लेकर हुआ रुद्राभिषेक, भक्तों को उपहार में गोबर गणेश की मूर्ति भेंट
-पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में हनुमानगढ़ मंडी समिति का नवाचार
हनुमानगढ़. प्लास्टिक की थैली में पौधे तैयार करने की बजाय इसे गाय के गोबर से बने गमलों में तैयार किया गया। इसके बाद सावन महीना शुरू होने पर अब इसे लगाने का काम मंगलवार से शुरू किया गया। जिला मुख्यालय पर नवां बाइपास के नजदीक स्थित नई सब्जी मंडी के शुरू होने से पहले इसकी खुशहाली के लिए मंगलवार को परिसर में रुद्राभिषेक किया गया। इस दौरान बेलपत्र सहित अन्य धार्मिक महत्व वाले पौधे लगाए गए। जो लोग कार्यक्रम में शामिल हुए, उन्हें मंडी समिति की ओर से गोबर से बनी गणेश की मूर्ति भेंट की गई। मंडी समिति हनुमानगढ़ के सचिव विष्णुदत्त शर्मा ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में पीओपी से बनने वाली मूर्तियों की जगह गोबर से मूर्तियां बनाने की मुहिम शुरू की है। इसके तहत गोबर से गमले, मूर्तियां आदि तैयार करके लोगों को प्लास्टिक तथा पीओपी से होने वाले नुकसान को बता रहे हैं। ताकि लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो सके। मंडी सचिव का मानना है कि पीओपी व प्लास्टिक से बनी मूर्तियां जल में विसर्जित करने पर जल प्रदूषण होता है। मिट्टी में दबाने पर धरती का सांस घुटता है। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी इस ओर से समय रहते सचेत रहें। इसी क्रम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नवीन सब्जी मंडी परिसर में कार्यक्रम हुआ। मुख्य वक्ता अजीत प्रसाद महापात्र ने कहा कि भारत माता की धरती पर प्रत्येक प्राणी विशेष उद्देश्य से कर्म करने के लिए ही जन्म लेता है। यहां का सूक्ष्म जीव भी निरंतर भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने में लगा रहता है। वृक्ष शास्त्रों के अनुसार भगवान माने गए हैं। इसलिए जीवन में 10 पौधे जरूर लगाने चाहिए। हमें पौधों की उसी प्रकार सेवा करनी चाहिए जिस प्रकार गो भक्त गोसेवा करते हैं। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, हनुमानगढ़ सब्जी मंडी यूनियन के ओमप्रकाश सैनी, महेश कुमार सैनी, राकेश सैनी, चंद्रप्रकाश सैनी, पर्यावरणविद् सुंडारम वर्मा, अजीत प्रसाद महापात्र, शिवजीराम कुमावत, इंद्र कुमार सरिया, कुलविंदर सिंह, गुरपाल सिंह, पद्मचंद जैन आदि मौजूद थे।

Hindi News / Hanumangarh / प्लास्टिक थैली नहीं, गाय के गोबर से बने गमलों में तैयार किए पौधे

ट्रेंडिंग वीडियो