नदी में डूबे लड़के की नहीं हुई बरामदगी
जानकारी के मुताबिक राजघाट थाना के हनुमान गढ़ी निवासी छोटू अपने मामा के लड़के के साथ चिलुआताल थाना के भंडारो निवासी शिवा के साथ किसी काम से कालेसर घाट गया था। दोनों नदी में नहाने के लिए उतरे तभी शिवा डूबने लगा। जिसे देख छोटू ने शोर मचाया तो आसपास के लोग नदी में तलाश किए लेकिन लेकिन उसका पता नहीं चला।सूचना पर पहुंची गीडा पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ उसकी तलाश कर रही है।
ननिहाल आया युवक और उसका दोस्त डूबे
वहीं भिलौरा ननिहाल आया संतकबीरनगर का शैलेंद्र अपने साथी अभिषेक के साथ बरहुआ के पास नहाने के लिए नदी में उतरा और दोनों डूब गए। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर ननिहाल के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो पता चला कि नहाते समय वह डूब गया।गीडा पुलिस की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार की सुबह सात बजे उसका शव बरामद कर लिया है। थानेदार गीडा अश्वनी पाण्डेय ने बताया कि एक युवक का शव बरामद हो गया है। अन्य दो की तलाश चल रही है। परिजनों के यहां कोहराम मचा है।इस मामले में सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम राप्ती नदी में नहाने के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर तीन युवक डूब गए।