scriptDausa: 15 उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र के लिए आवेदन आमंत्रित, 31 जुलाई से पहले करें आवेदन | Dausa: Applications invited for 15 uchit mulya ki dukan, apply before July 31 | Patrika News
दौसा

Dausa: 15 उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र के लिए आवेदन आमंत्रित, 31 जुलाई से पहले करें आवेदन

खाद्य विभाग ने दौसा जिले में 15 उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र जारी करने के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई है।

दौसाJul 15, 2025 / 01:23 pm

Santosh Trivedi

सरकारी राशन दुकान से चावल की तस्करी, निजी राइस मिल ले जाते 50 कट्टा जब्त

उचित मूल्य की दुकान (photo AI)

दौसा। खाद्य विभाग ने जिले में 15 उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र जारी करने के लिए आवेदन मांगे हैं। निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ 31 जुलाई तक जमा कराना होगा। जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत एक नवसृजित एवं रिक्त 14 सहित कुल 15 उचित मूल्य दुकानों के लिए प्राधिकार पत्र जारी किए जाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

यह वीडियो भी देखें

इन-इन जगह के लिए मांगे गए हैं आवेदन

मोहनलाल देव ने बताया कि सिकराय ब्लॉक की ग्राम पंचायत ठीकरिया (महिला आरक्षित), दौसा की ग्राम पंचायत भाण्डारेज, कालीपहाड़ी एवं रजवास (महिला आरक्षित), मण्डावर की ग्राम पंचायत कोट, बैजूपाड़ा की ग्राम पंचायत ढिगारिया, महुवा की ग्राम पंचायत खौंचपुरी एवं नौरंगवाड़ा, बसवा की ग्राम पंचायत कौलाना (महिला आरक्षित) एवं नगर पालिका बसवा, बांदीकुई की ग्राम पंचायत गुढ़लिया (महिला आरक्षित), भाण्डेडा (महिला आरक्षित) एवं अनंतवाड़ा, लालसोट की ग्राम पंचायत डिडवाना में नवसृजित रिक्त पद एवं नगर पालिका लालसोट में उचित मूल्य दुकान के रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Hindi News / Dausa / Dausa: 15 उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र के लिए आवेदन आमंत्रित, 31 जुलाई से पहले करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो