scriptबीमारी से पीडि़त बच्ची ने बयां किया अपना दर्द, मर्ज नहीं हो रहा ठीक | बीमारी से पीडि़त बच्ची ने बयां किया अपना दर्द | Patrika News
दमोह

बीमारी से पीडि़त बच्ची ने बयां किया अपना दर्द, मर्ज नहीं हो रहा ठीक

दमोह जिले में पटेरा के गांव मझंगुवा पतौली निवासी मोनिका को एक ऐसी बीमारी है, जिसके बारे में डॉक्टर खुद हैरान हैं। उसका कोई इलाज नहीं है। भोपाल, इंदौर व नागपुर जैसे शहरों के अस्पतालों में दिखाने के बाद भी डॉक्टर बीमारी के बारे में नहीं बता पाए। बस इतना बताया कि वह आम बच्चों […]

दमोहJul 16, 2025 / 02:12 am

हामिद खान

बीमारी से पीडि़त बच्ची ने बयां किया अपना दर्द

बीमारी से पीडि़त बच्ची ने बयां किया अपना दर्द

दमोह जिले में पटेरा के गांव मझंगुवा पतौली निवासी मोनिका को एक ऐसी बीमारी है, जिसके बारे में डॉक्टर खुद हैरान हैं। उसका कोई इलाज नहीं है। भोपाल, इंदौर व नागपुर जैसे शहरों के अस्पतालों में दिखाने के बाद भी डॉक्टर बीमारी के बारे में नहीं बता पाए। बस इतना बताया कि वह आम बच्चों की तरह कभी नहीं जी पाएगी।
दरअसल बच्ची मोनिका का शरीर ऐसा नजर आता है, जैसे मानों वह आग से झुलसी हुई हो। उसका पूरा शरीर काला और गुड़ीदार है। उसकी उम्र भी ११ साल है, लेकिन वह ४ साल की नजर आती है। आम बच्चों की तरह वह बोल नहीं पाती। गांव में आम बच्चे उसके साथ नहीं खेलते। इस वजह से वह हमेशा चुपचाप रहती है। धीरे-धीरे उसका वजन भी घट रहा है। माता-पिता अपनी बच्ची की इस परेशानी को चाहते हुए भी दूर नहीं कर पा रहे हैं।

चल फिर नहीं पाती

पटेरा के मझगुंवा पतौर गांव निवासी पिता अमित नामदेव ने बताया कि उसकी बच्ची जन्म से ऐसी है। शुरू से ही उसका इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। पूरा शरीर झुलसा हुआ दिखाई देता है। दिव्यांग भी है, चल फिर नहीं पाती है। गोद में ही उठाकर ले जाना पड़ता है। बीमार रहने के साथ चल फिर न पाने के कारण उसका स्कूल में दाखिला नहीं करा पाए हैं।

राशन मिलना बंद हो गया, कलेक्टर से लगाई गुहार

कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के लिए लगी भीड़ में मोनिका के परिजन मिले। उन्होंने बताया कि उसे एक महीने से राशन नहीं मिला है। आधार अपडेट नहीं होने के कारण सुविधा बंद हो गई है। परिजनों ने बताया कि उसकी हाथ की उंगलियों के निशान मेच नहीं हो रहे हैं। इस बारे में पीडि़तों ने कलेक्टर को एक आवेदन भी दिया। जहां कलेक्टर जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।

Hindi News / Damoh / बीमारी से पीडि़त बच्ची ने बयां किया अपना दर्द, मर्ज नहीं हो रहा ठीक

ट्रेंडिंग वीडियो