script7 माह की गर्भवती प्रेमिका से हैवानियत, रेप कर पहाड़ी से फेंका | mp news Brutality with 7 month pregnant girlfriend, raped and thrown from the hill | Patrika News
दमोह

7 माह की गर्भवती प्रेमिका से हैवानियत, रेप कर पहाड़ी से फेंका

MP News: दलित युवती के साथ कई माह से बलात्कार करने वाले युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घिनौनी व क्रूरतम हरकत की है।

दमोहJul 15, 2025 / 09:49 am

Avantika Pandey

7 month pregnant girlfriend, raped

7 month pregnant girlfriend raped (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: दलित युवती के साथ कई माह से बलात्कार करने वाले युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घिनौनी व क्रूरतम हरकत की है। अपहरण करते हुए गर्भपात कराने के लिए युवती को रविवार को दमोह जिला लेकर पहुंचा और जबेरा थाना क्षेत्र स्थित तेरन पहाड़ी से धक्का देकर नीचे फेंक दिया। सोमवार को गंभीर हालत में युवती पहाड़ी के नीचे तड़पती मिली तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

ये है पूरा मामला

कटनी से इलाज कराने के नाम सात माह की गर्भवती को लेकर निकले युवक ने रेप के बाद उसे दमोह की तेलन घाटी से धकेल दिया। वारदात को अंजाम देने वाला पीड़िता का प्रेमी(Girlfriend raped) है। दमोह पुलिस के अनुसार, पीड़िता कटनी की रहने वाली है। रविवार की रात उसके परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पवन बर्मन से उसका प्रेम संबंध था। सात माह का गर्भ होने के बाद आरोपी उसे इलाज कराने के नाम पर रविवार की दोपहर दो बजे घर से लेकर निकला था। उसके साथ पीड़िता का एक रिश्तेदार भी था। दोनों ने घाट पर उससे ज्यादती की। फिर ऊंची पहाड़ी से धकेल दिया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हुई। वहां से गुजरते राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।

दिनभर घुमाया, शाम को मारा धक्का

दोनो युवको ने पहले बाइक से युवती को दिनभर घुमाते रहे। खाना खिलाया। साथ में कुछ दवा भी खिलाई, जिससे युवती अर्ध अचेता अवस्था में थी। शाम को लगभग 7 बजे दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोड़ी मानगढ़ी के पास जबलपुर मार्ग पर तेलनघाटी पहाड़ी पहुंचे। पहाड़ी में युवती को लेकर चढ़े और मारपीट कर पहाड़ी से नीचे फेंक दिया। उसे मरा हुआ समझकर घर लौट आए।

पुलिस ने सूचना पर कराया भर्ती

पहाड़ी के नीचे युवती रक्तरंजित हालत में तड़प रही थी। वहां से गुजर रहे एक युवक को उसने इशारा कर रोका। युवक ने पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी सिंग्रामपुर राजीव पुरोहित ने युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में भर्ती कराया। युवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल दमोह शिफ्ट किया गया। जबेरा पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया।

Hindi News / Damoh / 7 माह की गर्भवती प्रेमिका से हैवानियत, रेप कर पहाड़ी से फेंका

ट्रेंडिंग वीडियो