scriptजिम्बाब्वे ने टेस्ट सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, बेन करन और सिकंदर रजा की हुई वापसी | ZIM vs NZ: Ben Curran and Sikandar Raza have returned to Zimbabwe's squad for New Zealand Tests | Patrika News
क्रिकेट

जिम्बाब्वे ने टेस्ट सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, बेन करन और सिकंदर रजा की हुई वापसी

ZIM vs NZ: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 30 जुलाई से 3 अगस्त तक और दूसरा 7 से 11 अगस्त तक खेला जाएगा। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं है।

भारतJul 21, 2025 / 07:38 pm

satyabrat tripathi

Sikandar Raza

Sikandar Raza (Photo Credit – IANS)

ZIM vs NZ: जिम्बाब्वे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में बेन करन और सिकंदर रजा की वापसी हुई है। बेन करन को हाथ में फ्रैक्चर की वजह से उन्हें दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टीम में नहीं चुना गया था। उनके अलावा रॉय काइया और तनुनुरवा मकोनी भी टीम में शामिल किए गए हैं, जबकि ताकुदज़्वानाशे काइटानो, प्रिंस मास्वाउरे, वेस्ली मधेवेरे और कुंदाई माटिगिमु की चौकड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कुछ मैच नहीं खेल पाने वाले ब्रायन बेनेट की टीम में वापसी हुई है, जिसके चलते डायोन मायर्स को टीम से बाहर कर दिया गया है।

संबंधित खबरें

जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम का नेतृत्व क्रेग एर्विन करेंगे और अनुभवी खिलाड़ी सीन विलियम्स और ब्लेसिंग मुजाराबानी क्रमशः बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान पीठ में चोट के बाद जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ चल रही टी-20 ट्राई सीरीज में वापसी के बावजूद रिचर्ड नगारवा को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
आगामी सीरीज जुलाई-अगस्त 2016 के बाद से जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच पहली टेस्ट भिड़ंत होगी, जब मेहमान टीम ने बुलावायो में इसी स्थान पर 2-0 से सीरीज जीती थी।

जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 30 जुलाई से 3 अगस्त तक और दूसरा 7 से 11 अगस्त तक खेला जाएगा। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं है। जिम्बाब्वे वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ एक टी-20 ट्राई सीरीज खेल रहा है। इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
जिम्बाब्वे टीम- क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, रॉय काइया, तनुनुरवा मकोनी, क्लाइव मदांडे, विंसेंट मासेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामुरी, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स।

Hindi News / Sports / Cricket News / जिम्बाब्वे ने टेस्ट सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, बेन करन और सिकंदर रजा की हुई वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो