scriptसरफराज की फिटनेस देख गदगद हुए पीटरसन, लेकिन इस भारतीय क्रिकेटर की कर डाली सरेआम बेइज्जती | sarfaraz khan fitness tranformation after being not selected for india vs england test series pietersen reaction | Patrika News
क्रिकेट

सरफराज की फिटनेस देख गदगद हुए पीटरसन, लेकिन इस भारतीय क्रिकेटर की कर डाली सरेआम बेइज्जती

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान इन दिनों भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन वह अपनी फिटनेस और ट्रांसफोरमेशन की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि उनकी कमाल की फिटनेस की वजह से दूसरे क्रिकेटर की बेइज्जती भी हो रही है।

भारतJul 21, 2025 / 06:51 pm

Vivek Kumar Singh

Sarfaraz Khan Body Transformation (Photo- Out Of Cricket X)

Sarfaraz Khan Body Transformation (Photo- Out Of Cricket X)

Sarfaraz Khan Body Transformation: भारतीय टीम जब पिछले साल इंग्लैंड के साथ अपने घर में खेली थी, तब सरफराज खान ने डेब्यू किया और कमाल की बल्लेबाजी से सबका ध्यान आकर्षित किया। इस समय भी टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है लेकिन सरफराज खान टीम में शामिल नहीं हैं। पिछले साल के आखिर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। उस सीरीज में सरफराज को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। सरफराज ने आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में ही खेला था और उसके बाद से वह प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए हैं।

संबंधित खबरें

टीम से बाहर हैं सरफराज

इंग्लैंड दौरे से तो उन्हें बाहर ही कर दिया गया। इल्जाम लगा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ड्रेसिंग रूम की कुछ बातें उन्हें मीडिया के साथ शेयर की, जिसके बाद काफी ड्रामा हुआ। अब सरफराज ने अपने खेल के साथ अपने फिटनेस पर भी काम किया है और जब उन्होंने सोशल मीडिया पर ताजा फोटो डाली तो ज्यादातर फैंस हैरान रह गए। सरफराज का बॉडी ट्रांसफोर्मेशन देख इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन काफी खुश नजर आए।
पीटरसन ने एक्स पर सरफराज खान की ट्रांसफोर्मेशन वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा, “शानदार प्रयास, नौजवान! बहुत-बहुत बधाई और मुझे यकीन है कि इससे मैदान पर बेहतर और लगातार प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। मुझे आपकी प्राथमिकताओं को फिर से व्यवस्थित करने में बिताया गया समय बहुत पसंद आया!”
पीटरसन ने सरफराज की तारीफ तो की लेकिन लगे हाथ पृथ्वी शॉ की बेइज्जती कर डाली। उन्होंने कहा, “क्या कोई पृथ्वी को यह दिखा सकता है? ये किया जा सकता है!” बता दें कि एक समय सरफराज खान और पृथ्वी शॉ की फिटनेस को लेकर काफी सवाल उठे। हालांकि अब पृथ्वी शॉ वैसे ही हैं लेकिन सरफराज खान ने पूरा काया बदल डाली है। अब देखना ये है कि पीटरसन के इस कमेंट का पृथ्वी शॉ पर कोई असर होता है या नहीं?

Hindi News / Sports / Cricket News / सरफराज की फिटनेस देख गदगद हुए पीटरसन, लेकिन इस भारतीय क्रिकेटर की कर डाली सरेआम बेइज्जती

ट्रेंडिंग वीडियो