scriptWCL 2025 Live Streaming: गेल-पोलार्ड और चंद्रपॉल जैसे धुरंधरों का सामना आज ब्रेट ली और पीटर सिडल से! जानें कहां देखें लाइव | wcl 2025 Australia Champions vs West Indies Champions live streaming chris gayle brett lee | Patrika News
क्रिकेट

WCL 2025 Live Streaming: गेल-पोलार्ड और चंद्रपॉल जैसे धुरंधरों का सामना आज ब्रेट ली और पीटर सिडल से! जानें कहां देखें लाइव

AUS CH vs WI CH Live Streaming: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में आज ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की कांटे की टक्कर होने वाली है। दोनों टीमें धुरंधर खिलाड़ियों से सजी है, जिन्होंने कभी अपनी नेशनल टीम को चैंपियन बनाया है।

भारतJul 23, 2025 / 05:33 pm

Himadri Joshi

AUS vs WI WCL 2025 Live Streaming (Photo- WCL )

AUS vs WI WCL 2025 Live Streaming (Photo- WCL )

AUS vs WI WCL 2025 Live Streaming: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के 7वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज आमने सामने होंगी। वेस्टइंडीज की कमान क्रिस गेल संभाल रहे हैं तो ऑस्ट्रेलिया की कमान ब्रेट ली के कंधों पर है। वेस्टइंडीज ने 2 मैच खेले हैं और एक में जीत हासिल की है तो ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। आज जीतने वाली टीम अंक तालिका में विरोधी टीम को पछाड़ देगी।
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच मुकाबला 23 जुलाई यानी आज रात 9 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को भारत में लाइव देखा जा सकता है। मैच नॉर्थॉम्पटन के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के चैनल्स पर लाइव देखा जा सकता है। हालांकि लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको जियोहॉटस्टार नहीं बल्कि फैनकोड पर जाना होगा।

वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम

ड्वेन स्मिथ, क्रिस गेल (कप्तान), लेंडल सिमंस, चैडविक वाल्टन (विकेट कीपर), विलियम पर्किन्स, कीरोन पोलार्ड, एश्ले नर्स, ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, सुलेमान बेन, फिडेल एडवर्ड्स, शैनन गेब्रियल, निकिता मिलर, डेव मोहम्मद और शिवनारायण चंद्रपॉल।

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम

शॉन मार्श, क्रिस लिन, डी आर्सी शॉर्ट, बेन डंक (विकेट कीपर), कैलम फर्ग्यूसन, डैनियल क्रिश्चियन, बेन कटिंग, स्टीव ओ’कीफ, नाथन कूल्टर-नाइल, ब्रेट ली (कप्तान), पीटर सिडल, मोइसेस हेनरिक्स, जॉन हेस्टिंग्स और रॉब क्विनी।

Hindi News / Sports / Cricket News / WCL 2025 Live Streaming: गेल-पोलार्ड और चंद्रपॉल जैसे धुरंधरों का सामना आज ब्रेट ली और पीटर सिडल से! जानें कहां देखें लाइव

ट्रेंडिंग वीडियो