scriptशुभमन गिल ने सम्मान का ये मौका गंवा दिया..मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर कप्तान के फैसले से मोहम्मद कैफ नाखुश | IND vs ENG 4th Test Mohammad Kaif says Shubman Gill ‘missed chance to earn respect’ as a leader after not selecting Karun Nair for manchester test | Patrika News
क्रिकेट

शुभमन गिल ने सम्मान का ये मौका गंवा दिया..मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर कप्तान के फैसले से मोहम्मद कैफ नाखुश

IND vs ENG, 4th Test: शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में बने रहने के लिए मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे मुकाबले को हरहाल में जीतना होगा।

भारतJul 23, 2025 / 09:33 pm

satyabrat tripathi

Shubman Gill

Shubman Gill (File Photo Credit – IANS)

IND vs ENG 4th Test at Old Trafford: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए हरहाल में यह मुकाबला जीतना होगा। ऐसे में कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से मुश्किल में फंसी भारतीय टीम को मैनचेस्टर टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में तीन महत्वपूर्ण बदलाव करने पड़े।

संबंधित खबरें

चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप की जगह क्रमशः शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज को भारतीय प्लेइंग-11 में जगह दी गई। वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को ड्रॉप करके उनके साथ पर साई सुदर्शन को खेलने का मौका दिया गया। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में करुण नायर को ड्रॉप करने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ बेहद निराश हुए और शुभमन गिल के फैसले के संबंध में ‘एक्स’ पर पोस्ट कर नाखुशी जताई।
मोहम्मद कैफ ने नायर के समर्थन करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ”आज शुभमन गिल के पास करुण का समर्थन करने का मौका था, जो पहले ही डाउन थे, लेकिन एक और मौका पाने के हक़दार थे। उन्हें करुण नायर को चुनना चाहिए था। एक कप्तान के तौर पर कड़े फ़ैसले लेने के मामले में उन्होंने सम्मान पाने का मौका गंवा दिया।”

इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर का प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार खड़ा कर आठ साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले करुण नायर का इंग्लैंड दौरे पर प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 21.83 की औसत से कुल 131 रन बनाए। इस दौरान वह एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके।

Hindi News / Sports / Cricket News / शुभमन गिल ने सम्मान का ये मौका गंवा दिया..मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर कप्तान के फैसले से मोहम्मद कैफ नाखुश

ट्रेंडिंग वीडियो