scriptIND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला तोड़ा | IND vs ENG 4th Test: Yashasvi Jaiswal breaks his bat while facing Chris Woakes at Old Trafford | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला तोड़ा

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है।

भारतJul 23, 2025 / 05:10 pm

satyabrat tripathi

Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal (Photo Credit- JioHotstar @X

IND vs ENG 4th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। भारतीय टीम सीरीज में इंग्लैंड से 1-2 से पिछड़ी हुई है, ऐसे में उसके लिए यह मुकाबला जीतना बेहद अहम है, वहीं दूसरी तरफ मेजबान टीम ओल्ड ट्रैफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज जीतने के इरादे से उतरी है।
इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बॉलिंग चुनी। भारत की तरफ से जहां अंशुल कंबोज ने टेस्ट डेब्यू किया, वहीं भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए तीन बदलाव किए। भारत ने करुण नायर की जगह साई सुदर्शन जबकि चोटिल आकाश दीप और नीतीश रेड्डी की जगह क्रमशः अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच पहले दिन पहली पारी में भारत की तरफ से ओपनिंग के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने दृढ़ता का परिचय दिया। समाचार लिखे जाने तक भारत ने पहली पारी में 21 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 58 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल नाबाद 19 रन और केएल राहुल नाबाद 37 रन बनाकर जमे हुए थे। हालांकि इस दौरान भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला टूटना खास चर्चा में रहा।

क्रिस वोक्स की गेंद पर टूटा यशस्वी का बल्ला

इंग्लैंड के कप्तान ने 8वें ओवर के लिए गेंद क्रिस वोक्स को थमाई। स्ट्राइक पर मौजूद भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज की चार गेंदों का बखूबी सामना किया। लेकिन इसी ओवर 5वीं गेंद गुड लेंथ से अंदर की तरफ आई। यशस्वी जायसवाल ने उस डिफेंड किया, लेकिन इस दौरान बॉल उनके बैट के हैंडल में लगी। इससे बैट का हैंडल टूट गया। इस वजह से उन्हें दूसरा बैट मंगाना पड़ा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो