110 पर ढेर हुई पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की कमर तब और टूट गई जब सलामी बल्लेबाज फखर जमान 12वें ओवर में रन आउट हो गए। जमान के आउट होने के बाद पाकिस्तान के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। हालांकि खुशदिल शाह और अब्बास अफरीदी ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को 100 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान ने 103 रन पर 7वां विकेट गंवाया और 110 रन पर ढेर हो गई। तस्किन अहमद ने 3 विकेट चटकाए तो मुस्तफिजुर रहमान ने 2, मेहदी हसन और तंजिद हमन ने 1-1 विकेट हासिल किए। पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान ने युवा बल्लेबाज सैम आयूब के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की। तस्किन अहमद ने सैम आयूब को दूसरे ओवर में चलता किया। इसके बाद तीसरे ओवर में एक और विकेट गिरा और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को मेहदी हसन ने चलता कर दिया। पांचवें ओवर में सलमान आगा आउट हुए। छठे ओवर में हसन नवाज पवेलियन लौट गए। 8वें ओवर में मोहम्मद नवाज रन आउट हो गए। इस तरह 46 के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपने 5 विकेट गंवा दिए। इनमें से किसी भी बल्लेबाज ने दहाई के आंकड़े को भी नहीं छूआ। 12वें ओवर में एक और झटका लगा और फखर जमान 44 रन बनाकर रन आउट हो गए।
2012 में बना था सबसे छोटा स्कोर
इसके बाद खुशदिल शाह और अब्बास अफरीदी ने पारी संभाली और जैसे तैसे टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। खुशदिल को 18 के स्कोर पर मुस्तफिजुर रहमान ने आउट किया। इस विकेट के बाद पाकिस्तान की टीम फिर बिखर गई और 110 रन पर ही ढेर हो गई। टी20 इतिहास में पाकिस्तान की टीम पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ ऑलआउट हुई है। यह बांग्लादेश के खिलाफ भी पाकिस्तान का सबसे छोटा स्कोर है। हालांकि पाकिस्तान का टी20 में सबसे कम स्कोर 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना था, जब पूरी टीम 74 पर ढेर हो गई थी।