सबसे बड़ी मूर्ति अमेरिका में
पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि इंटरनेट पर उपलब्ध वल्र्ड रिकॉर्ड अकादमी के अनुसार दुनिया में सबसे बड़ी बाघ की मूर्ति अमेरिका के जार्जिया राज्य में है। इस मूर्ति की ऊंचाई आठ फीट और लम्बाई 14 फीट है। जबकि पेंच टाइगर रिजर्व में बन रही लोहे के स्क्रैप मटेरियल की यह बाघ कलाकृति पूर्ण होने के बाद 16 फीट से अधिक ऊंची एवं 36 फीट से भी अधिक लंबी होगी।
यहां से लिया आइडिया
डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि मिशन लाइफ के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन सूत्र रिड्यूस, रियूज एवं रिसाइकल के भावना के अंतर्गत पेंच टाइगर रिजर्व में लोहे के स्क्रैप मटेरियल से एक विशालकाय बाघ प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया का प्रतीक चिह्न एक सिंह को बनाया था और वह सिंह भी अनुपयोगी लोहे की सामग्री से बना डिजाइन था। उसी से प्रेरणा ली गई है।