मातृशक्ति ने संभाली जिम्मेदारी
श्रद्धालु पीले वस्त्रों में सुसज्जित होकर जयकारों के साथ यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में आकर्षक झांकियां, ढोल-नगाड़े, भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चार से वातावरण शिवमय हो गया। शहरवासियों ने जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत किया और भक्ति भाव से यात्रा में सहभागी बने। कार्यक्रम के संयोजक मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि आयोजन की पूरी जिम्मेदारी मातृशक्ति ने संभाली, जिसमें प्रमुख रूप से पूजा श्रीवास्तव, अंजू सिंह, शालिनी राव, सपना राव, निकिता मालवी, वंदना चौधरी, बरखा जंडेला, नीरू शर्मा, नीलू श्रीवास्तव, प्रमिला डेहरिया, हिमाक्षी माहोरे, कुसुम पसीने, कुसुम डेहरिया, छवि श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, निधि बारे, किरण श्रीवास्तव, गीता वर्मा, साधना श्रीवास्तव, उमा गुप्ता, वरुण वर्मा, सुधा श्रीवास्तव, माला गुप्ता, ज्योति, नीलम सूर्यवंशी, अंजू डेहरिया, ममता वर्मा, पं. आशीष अवस्थी, रत्नेश श्रीवास्तव, अमित वर्मा, आनंद राव, अमित श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, आराध्य श्रीवास्तव, सुनील चौधरी, अर्नव सिहं परमार, मुकुंद माहोरे, कार्तिक परसाई, राहुल यादव, अमित मालवीय, रुद्रा राव एवं अन्य साथीगण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा
भव्य आयोजन को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। शहर के विभिन्न चौराहों और मार्गों पर यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ महिला सुरक्षा को लेकर भी पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। कांवड़ यात्रा के मार्ग पर पुलिसकर्मियों की सतर्क निगरानी रही, जिससे श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और सुरक्षित वातावरण में यात्रा कर सके। आयोजकों ने छिंदवाड़ा पुलिस विभाग और प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।