scriptPM Kisan की किस्त जुुलाई में ही आएगी, इस सरकारी वेबसाइट पर आया अपडेट | Patrika News
कारोबार

PM Kisan की किस्त जुुलाई में ही आएगी, इस सरकारी वेबसाइट पर आया अपडेट

किसानों को सलाह है कि वे अपनी पीएम-किसान प्रोफाइल को अपडेट रखें, e-KYC पूरी करें।

भारतJul 15, 2025 / 10:13 am

Ashish Deep

PM किसान की 20वीं किस्त 18 जुलाई को आ सकती है (Photo- X narendramodiji)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत देश भर के करोड़ों किसानों को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर वर्ष 6,000 रुपये की मदद 3 समान किस्तों में दी जाती है। अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं और जुलाई 2025 में 20वीं किस्त जारी होने की संभावना जताई जा रही है।

सरकारी पोर्टल kisanemitra.gov.in पर जुलाई में आने की बात

सरकारी पोर्टल kisanemitra.gov.in और पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सरकार जुलाई के मध्य में यह किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर कर सकती है। इस बार भी हर बेनिफिशियरी किसान को 2,000 रुपये बैंक खाते में भेजे जाएंगे।
kisanemitra.gov.in वेबसाइट के चैट बॉट ने बताया टाइम।
kisanemitra.gov.in वेबसाइट के चैट बॉट ने बताया टाइम।

पीएम-किसान प्रोफाइल को अपडेट रखें

किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी पीएम-किसान प्रोफाइल को अपडेट रखें, e-KYC पूरी करें और बैंक खाता विवरण सही कर लें, ताकि पैसा समय पर मिल सके। पिछली किस्तों में तकनीकी त्रुटियों, e-KYC अधूरी होने या भूमि रिकॉर्ड से जुड़ी समस्याओं के कारण कई किसानों को भुगतान में देरी हुई थी।

राजस्थान के किसानों को किस्त का इंतजार

राजस्थान के टोंक जिले के एक किसान अर्जुन लाल का कहना है कि हमें किस्त का इंतजार है क्योंकि यह रकम बुआई और खाद-बीज के खर्च में मदद करती है। इस बार भी सरकार से उम्मीद है कि किस्त समय पर मिल जाएगी। सरकार ने पहले ही साफ किया है कि योजना की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर किसान का सत्यापन जरूरी है। ऐसे में किसान पोर्टल पर जाकर अपनी स्थिति चेक करें और किसी भी त्रुटि को जल्द से जल्द सुधारें।
PM-KISAN योजना की कोई किस्त आपके खाते में नहीं आती है तो घबराएं नहीं। नीचे दिए गए 5 स्टेप्स फॉलो करें :

  1. अपना PM-KISAN स्टेटस चेक करें
वेबसाइट पर जाएं: https://pmkisan.gov.in Farmers Corner पर क्लिक करें। Beneficiary Status चुनें और अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालें, वहां आपको दिखेगा कि किस्त रुकी क्यों है (जैसे – eKYC अधूरी, बैंक खाता गलत, भूमि सत्यापन लंबित)।
  1. e-KYC अपडेट करें
e-KYC ना होने की वजह से कई किसानों की किस्त अटक जाती है, आप इसे खुद ऑनलाइन OTP के जरिए कर सकते हैं या CSC सेंटर (जन सेवा केंद्र) जाकर करवाएं।
  1. बैंक खाता विवरण जांचें
बैंक IFSC कोड, खाता संख्या में कोई गलती न हो। अगर पुराना बैंक खाता बंद हो गया है, तो नया विवरण अपडेट करवाएं।

  1. गांव के लेखपाल / कृषि अधिकारी से संपर्क करें
अपनी भूमि रिकॉर्ड एंट्री और पात्रता की जांच कराएं। कुछ मामलों में जमीन की जांच या सत्यापन लंबित होता है, जिससे पेमेंट अटक जाता है।
  1. हेल्पलाइन या ईमेल से शिकायत दर्ज करें
PM-KISAN हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 या ईमेल pmkisan-ict@gov.in पर अपनी समस्या विस्तार से लिखें। साथ में नाम, आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूर दें।

Hindi News / Business / PM Kisan की किस्त जुुलाई में ही आएगी, इस सरकारी वेबसाइट पर आया अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो