scriptअंडरपास में भरा रहता है पानी, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान | Patrika News
बूंदी

अंडरपास में भरा रहता है पानी, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बनाए गए अंडरब्रिज में बारिश का पानी भर जाने से वहां से गुजरने वाले यात्रियों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

बूंदीJul 14, 2025 / 07:20 pm

पंकज जोशी

अंडरपास में भरा रहता है पानी, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

हिण्डोली. ग्राम अशोक नगर स्थित अंडरपास में भरा पानी, एवं कम ऊंचाई पर बना अंडरपास। पत्रिका

हिण्डोली. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बनाए गए अंडरब्रिज में बारिश का पानी भर जाने से वहां से गुजरने वाले यात्रियों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

जानकारी अनुसार एक दशक पूर्व देवली से कोटा के बीच एनएच 52 का निर्माण करवाया गया था। शुरू में तो तत्कालीन कंपनी द्वारा कार्य को मेंटेन किया गया। बाद में कंपनी को टर्मिनेट करने के बाद चार्ज अन्य संवेदकों को देने से ठेकेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया, जिससे बारिश के मौसम में अंडरपास में पानी भर जाता है, जिससे लोगों को डेढ़ से दो फीट तक पानी से निकलना पड़ता है, जिससे घटनाएं होने की संभावना रहती है।
श्रद्धालु हो रहे परेशान
श्रावण मास में लकडेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, लेकिन वहां पर श्रद्धालुओं को आवाजाही के लिए पेच की बावड़ी अंडरपास से होकर गुजरना पड़ता है। बारिश के मौसम में अंडरपास में 2 से 3 फीट तक पानी भर जाता है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले श्रद्धालुओं के कपड़े खराब हो जाते हैं। अधिक बरसात होने पर कुछ देर के लिए रास्ता तक थम जाता है। इस मामले की शिकायत वर्षों से श्रद्धालु व ग्रामीण ने एनएचएआई के अधिकारियों को की। इस पर अधिकारी मौके पर आए हैं और औपचारिकता कर चले गए।
फंस रहे वाहन
हिण्डोली कस्बे के सिंघाड़ी रोड स्थित अंडरपास के भी यही हाल है। यहां पर भी बारिश के मौसम में पानी भरा रहने से यात्रियों व राहगीरों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। अशोकनगर स्थित अंडरपास में भी पानी भरा रहता है। अंडरपास में बड़े ट्रक फंस जाते हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। बासनी में भी हालात खराब है।
आए दिन होती है दुर्घटनाएं
राष्ट्रीय राजमार्ग में बने डिवाइडरों पर कनेर के पौधे लगा रखे हैं, लेकिन बारिश के दौरान पौधे काफी बड़े हो गए हैं एवं बारिश से बचाव के लिए पशु डिवाइडरों पर बैठे रहते हैं। कई बार अचानक सड़क पर आ जाते हैं। ऐसे में पौधों की आड़ में वाहन चालकों को पशु नहीं दिखने से दुर्घटना होती है। गत शुक्रवार को बाइक चालक गुजर रहा था। सामने पशु आ जाने से दुर्घटना हो गई।

Hindi News / Bundi / अंडरपास में भरा रहता है पानी, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो