केशवरायपाटन. सावन के सोमवार पर शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। शहर में स्थित जबूमार्गेश्वर, राजराजेश्वर महादेव मंदिर, शिव वाटिका, मात्रा हनुमान मंदिर स्थित सेतू बंध रामेश्वर महादेव, पंचायत समिति के सामने विश्वनाथ मंदिर, माधोराजपुरा के पास स्थित स्वेत वाहन महादेव पर लोगों ने पूजा अर्चना कर पंचामृत अभिषेक कर बिल्व पत्र चढ़ाएं।
कापरेन. सावन माह में शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ गई है। शिव मंदिरों में श्रदालु मंत्रोच्चार के साथ बिल्वपत्र चढ़ाने और पंचामृत से अभिषेक कर रहे है। जिससे शिव मंदिरों में चहल पहल बढ़ी हुई है। सावन के दूसरे सोमवार को शहर के शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रदालुओं ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया और बिल्वपत्र चढ़ाए। महिलाओं ने भजन कीर्तन किए। शहर के धूमेश्वर महादेव, कुंड के महादेव, शीतला माता मंदिर, तिलकेश्वर महादेव आदि मन्दिरो पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर दूध, दही आदि चढ़ाए और पूजन किया।
हिण्डोली. श्रावण मास के दूसरे सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों पर श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा। सुबह से ही बूंदी, कोटा, भीलवाड़ा, टोंक सहित अन्य स्थानों से बड़ी संया में श्रद्धालु रामेश्वर धाम, हुडेश्वर महादेव, सिंधकेश्वर, भीमलत, लकड़ेश्वर महादेव पर दर्शन के लिए पहुंचे। जहां पर हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ शिव के दर्शन किए एवं शिव की आराधना कर मन्नतें मांगी। इस अवसर पर रामेश्वर धाम, हुंडेश्वर महादेव, भीमलत में शिवालियों में शृंगार किया गया।