scriptराजस्थान के स्कूली खेलकूद का कैलेंडर जारी, जानें कब से होंगे शुरू | Rajasthan School Sports Calendar Released know when they will start | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान के स्कूली खेलकूद का कैलेंडर जारी, जानें कब से होंगे शुरू

Rajasthan News : राजस्थान के शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। जानें कब से होंगे शुरू।

बीकानेरJul 15, 2025 / 11:33 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan School Sports Calendar Released know when they will start

फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan News : शिक्षा निदेशालय ने स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार चार समूहों में खेल प्रतियोगिताएं होगी। स्कूली स्तर पर खेलकूद का आयोजन 25 अगस्त से पहले करवा लिया जाएगा। इसके बाद जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं होगी। खेल कैलेंडर के अनुसार जिला स्तरीय खेलकूद 30 अगस्त से शुरू होंगे। इसके उपरांत राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं 12 सितंबर से शुरू होगी।

कई बदलाव के बाद जारी हुआ कैलेंडर

शिक्षा विभाग ने इस बार कई बदलाव कर कैलेंडर जारी किया है। आयु वर्ग 17 व 19 वर्ष की स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का टाइल टेबल करीब एक महीने पहले जारी किया है। ऐसा कर खिलाड़ियों को अभ्यास का समय दिया गया है। साथ ही मेजबानी करने वाले स्कूलों को भी आयोजन की तैयारी का मौका मिल जाएगा।

ब्लॉक को सौंपेंगे जिमेदारी

खेलकूद आयोजन को लेकर इस बार विभिन्न खेलों की जिम्मेदारी अलग-अलग ब्लॉकों को सौंपी जाएगी। इससे आयोजन में दक्षता आएगी। साथ ही संबंधित ब्लॉक के स्कूल भी पहले से तैयारी में कर सकेंगे। प्रतियोगिताएं चार समूह में होगी। इनमें प्रथम समूह में बॉलीबॉल, हैण्डबॉल, बास्केटबॉल, फुटबाल, रग्बी फुटबाल, कुश्ती, योगासन, बॉक्सिंग, खो-खो को रखा गया है। दूसरे समूह में तीरंदाजी, कबड्डी, टेबल टेनिस, नेटबॉल, हॉकी, शतरंज, कराटे तथा तीसरे समूह में जूड़ो, शॉटबॉल, लॉन टेनिस, क्रिकेट, रोलर स्केटिंग, बैडमिंटन, तैराकी, सेपक टकरा, जिनास्टिक्स, साइकलिंग व चौथे समूह में एथलेटिक्स 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा की प्रतियोगिता होगी।

जिला स्तर पर खेलकूद

1- प्रथम समूह : 30 अगस्त से 3 सितबर
2- द्वितीय समूह : 10 से 14 सितबर
3- तृतीय समूह : 19 से 23 सितबर
4- चतुर्थ समूह : 8 से 12 अक्टूबर

राज्य स्तर पर

1- प्रथम समूह : 12 से 18 सितंबर
2- द्वितीय समूह : 21 से 27 सितंबर
3- तृतीय समूह : 29 सितंबर से 5 अक्टूबर
4- चतुर्थ समूह : 29 अक्टूबर से 4 नवंबर।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान के स्कूली खेलकूद का कैलेंडर जारी, जानें कब से होंगे शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो