इसी कड़ी में बीजापुर से एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत समाने आई है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से 4 ग्रामीण घायल हो गए है। यह पूरा मामलामद्देड़ थाना क्षेत्र का है।
नक्सलियों के लगाए बम की चपेट में आए ग्रामीण
मद्देड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदेपारा मार्ग पर
नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से चार ग्रामीण घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब ये ग्रामीण पैदल रास्ते से गुजर रहे थे। जानकारी के अनुसार, धनगोल क्षेत्र के चार ग्रामीण किसी कार्य से जा रहे थे, तभी मार्ग पर छिपाकर रखे गए आईईडी पर उनका पैर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया।
Bijapur IED Blast: सब खतरे से बाहर
घटना में सभी को मामूली चोटें आई हैं। घायलों का प्राथमिक उपचार मद्देड़ में किया गया, इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। जख्मी ग्रामीणों की हालत पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं। एसडीओपी बीजापुर मयंकरण सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी जख्मी ग्रामीणों की हालत फिलहाल स्थिर है।