19 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राजगढ़, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, सीहोर, अलीराजपुर, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, रीवा, सतना, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव
रिपोर्ट की मानें तो प्रदेश में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। वहीं, मानसून ट्रफ सीधी जिले से होते हुए बांग्लादेश में बने लो प्रेशर एरिया तक विस्तृत है। इसके कारण प्रदेश में लगातार बारिश की एक्टिविटी देखने को मिल रही है।
यहां बिगड़े हालात
शिवपुरी के अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध का जलस्तर तेज से बढ़ रहा है। जिसके चलते बांध के 6 गेट खोल दिए गए। ऐसे ही श्योपुर जिले के विजयपुर में क्वारी नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिसके चलते यूपी के आगरा जाने वाला रास्ता बंद हो गया। श्योपुर-बारां हाईवे पर पार्वती नदी उफान पर आ गई है। इसके कारण पुलिया में पांच फीट ऊपर से पानी बह रहा है। जिसके चलते एमपी-राजस्थान का संपर्क टूट गया है।